BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 18 जनवरी 2025 01:59 AM
  • 11.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बीसीसीआई ने जारी किए कठोर नियम, पालन ना करने पर लग सकता है आईपीएल बैन
  2. स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को संपत्ति कार्ड सौंपेंगे पीएम मोदी
  3. देश 2026 तक नक्सलमुक्त होकर रहेगा : अमित शाह
  4. दिल्ली चुनाव: भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, एलपीजी सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी समेत किए कई बड़े वादे
  5. कनाडा : कौन हैं भारतीय मूल के चंद्र आर्य जिन्होंने पीएम पद के लिए दाखिल किया नामांकन
  6. अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के लिए की घोषणा, सरकार बनने के बाद बस में सफर रहेगा फ्री
  7. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डी गुकेश, हरमनप्रीत और मनु भाकर को प्रदान किया ‘खेल रत्न’
  8. वडनगर का गौरवशाली इतिहास 2500 साल पुराना, म्यूजियम में दिखेगी झलक : पीएम मोदी
  9. हम ऐसे मोबिलिटी सिस्टम पर काम कर रहे जो अर्थव्यवस्था और इकोलॉजी को सपोर्ट कर सकता है : पीएम मोदी
  10. छात्रों को मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट के लिए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी
  11. दिल्ली एनसीआर : 21 और 22 जनवरी को होगी तेज बारिश, तब तक रहेगा घना कोहरा
  12. दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
  13. सिंगापुर के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
  14. आठवें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी पर रेलवे कर्मचारियों ने जताई खुशी
  15. बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन – हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए

भाजपा को वोट दिया तो एक साल में आपकी झुग्गियां उजाड़ देंगे : अरविंद केजरीवाल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 12 जनवरी 2025, 3:22 PM IST
भाजपा को वोट दिया तो एक साल में आपकी झुग्गियां उजाड़ देंगे : अरविंद केजरीवाल
Read Time:5 Minute, 16 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरपुर बस्ती स्थित झुग्गी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे–जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ठीक वैसे-वैसे भाजपा का झुग्गवालों को लेकर प्रेम बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर दिल्ली के झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दे दिया, तो ऐसा करके आप लोग अपनी आत्महत्या पर साइन कर दोगे। ये लोग आप लोगों को मार देंगे। ये लोग आपकी झुग्गी को तोड़ देंगे। इन लोगों ने सारी प्लानिंग कर रखी है। पिछले दस सालों में भाजपा ने तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है।

‘आप’ नेता ने कहा कि आज मैं अमित शाह को चैलेंज करने वाला हूं। अमित शाह जी ने दस सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा है, उन सभी केस को कोर्ट से वापस ले लें। कोर्ट के अंदर एफिडेविट फाइल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उनको वापस बसाएंगे। आपने जिन-जिन लोगों को उजाड़ा था, उन्हें उसी जमीन पर वापस नहीं लाते, तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा।

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अमीरों की पार्टी है। इन लोगों ने पिछले पांच-दस सालों में आज तक झुग्गीवालों की सुध नहीं ली, लेकिन अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो इनके नेता झुग्गी में जाकर सो रहे हैं। ये लोग तो झुग्गीवालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गी के लोगों को बुलाया था, जहां उन्होंने मुझे चुन-चुन कर गालियां दी थीं। अमित शाह जी गृह मंत्री हैं। गृह मंत्री की अपनी एक गरिमा होती है। लेकिन, उन्होंने जिस तरह से मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे हर किसी को शर्म आएगी, लेकिन मुझे अमित शाह जी से कोई द्वेष नहीं है। मैं मान-सम्मान के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं देश के मान-सम्मान के लिए राजनीति में आया हूं। लेकिन, अमित शाह जी ने जिस तरह झुग्गी के लोगों को झूठ बोलकर गुमराह किया है, आज हम उसी झूठ का पर्दाफाश करने आए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन भाजपा के लोग यह नहीं बता रहे हैं कि किसका मकान?

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां झुग्गी वहां इनके (भाजपा) दोस्त का मकान, जहां झुग्गी वहां बिल्डरों के मकान। जहां झुग्गी वहां झुग्गीवालों के मकान के बारे में ये लोग बात नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से भाजपा की सरकार है, लेकिन अभी तक सिर्फ 4 हजार 700 मकान ही इन लोगों ने झुग्गीवालों के लिए बनाए हैं, जबकि दिल्ली में 10 लाख झुग्गी हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली में 1 हजार साल झुग्गीवालों को मकान देने में लगेंगे। इन लोगों ने झुग्गी को तोड़कर लोगों को बेघर करने का प्लान बनाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बड़े ही बेशर्म हैं। ये लोग झुग्गी में जाकर सो रहे थे, जबकि 27 दिसंबर को एलजी ने इस झुग्गी की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया और ये लोग झुग्गी के बच्चों के साथ आकर कैरम बोर्ड खेल रहे हैं। जैसे ही चुनाव आठ फरवरी को समाप्त हो जाएंगे, ये लोग झुग्गी तोड़ देंगे। 2015 में इन लोगों ने इस झुग्गी को तोड़ने की कोशिश की थी। तब मैं मुख्यमंत्री बन चुका था, मैंने तब सभी अफसरों को बुलाकर झुग्गी नहीं तोड़ने दी थी। लेकिन, मुझे इस बात का दुख है कि उस दौरान बुलडोजर लाने की वजह से हुई अफरातफरी में छह साल की छोटी बच्ची की मौत हो गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *