BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 14 मई 2025 08:31 PM
  • 40.04°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने भारत के 52वें सीजीआई जस्टिस बीआर गवई को दी बधाई
  2. चीनी सरकारी मीडिया के खिलाफ भारत का एक्शन, फर्जी खबर फैलाने पर एक्स अकाउंट ब्लॉक
  3. तीनों सेनाध्यक्षों व सीडीएस ने राष्ट्रपति को दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी
  4. भारत-पाक सीजफायर के बाद श्रीनगर से जल्द रवाना होगा हज यात्रियों का दूसरा जत्था
  5. भारत के 52वें सीजीआई बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
  6. विफल राष्ट्र है पाकिस्तान, 75 सालों में सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए : सीएम योगी आदित्यनाथ
  7. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की पारदर्शी भर्ती ने लोगों का दिल जीता
  8. अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई
  9. देश का उत्तर पूर्वी हिस्सा हमारा रत्न है : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  10. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत-पाक संबंधों में स्थापित किए ‘नए मानदंड’ : डीजी डीआईए
  11. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह को हटाने की मांग की
  12. मान न मान मैं तेरा मेहमान : पाक-भारत संघर्ष के बीच भारत नहीं डाल रहा घास तो क्यों अमेरिका बन रहा ‘चौधरी’
  13. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
  14. आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दावे की निकाली हवा
  15. सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

मोदी, लक्सन ने भारत-न्यूजीलैंड व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने पर जताई सहमति

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 मार्च 2025, 6:15 PM IST
मोदी, लक्सन ने भारत-न्यूजीलैंड व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने पर जताई सहमति
Read Time:4 Minute, 54 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने, अप्रयुक्त क्षमता का एहसास करने और इंक्लूसिव और सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ में योगदान देने पर सहमति जताई।

बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, “दोनों नेताओं ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच निरंतर व्यापार और निवेश बनाए रखने की बात का स्वागत किया और द्विपक्षीय सहयोग में चल रही मजबूत गति को दर्शाते हुए अधिक से अधिक दोतरफा निवेश का आह्वान किया।”

दोनों ही नेताओं ने गहन आर्थिक एकीकरण प्राप्त करने के लिए एक संतुलित, महत्वाकांक्षी, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते के लिए मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता शुरू करने का स्वागत किया।

दोनों ही नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि एक व्यापक व्यापार समझौता व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

दोनों देश की ताकत का लाभ उठाकर, उनकी संबंधित चिंताओं को संबोधित कर और चुनौतियों से निपटकर, एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार और निवेश वृद्धि को बढ़ावा दे सकता है, जिससे दोनों पक्षों के लिए समान लाभ और पूरकता सुनिश्चित हो सकती है।

बयान में कहा गया है कि नेताओं ने इन वार्ताओं को शीघ्र समाधान की ओर ले जाने के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधियों को नामित करने की प्रतिबद्धता जताई।

एफटीए वार्ता को लेकर नेताओं ने डिजिटल भुगतान क्षेत्र में सहयोग के शीघ्र कार्यान्वयन का पता लगाने के लिए दोनों पक्षों के संबंधित अधिकारियों के बीच चर्चा पर सहमति व्यक्त की।

उन्होंने दोनों पक्षों के व्यवसायों को संबंध विकसित करने, दोनों अर्थव्यवस्थाओं की पूरकताओं पर निर्माण करने के लिए उभरते आर्थिक और निवेश अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

दोनों नेताओं ने (एईओ-एमआरए) पर हस्ताक्षर का भी स्वागत किया, जो सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच घनिष्ठ सहयोग के माध्यम से संबंधित विश्वसनीय व्यापारियों द्वारा दोनों देशों के बीच माल की आसान आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

दोनों लीडर्स ने बागवानी और वानिकी पर नए सहयोग का स्वागत किया, जिसमें बागवानी पर सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर शामिल हैं जो ज्ञान और अनुसंधान के आदान-प्रदान, कटाई के बाद और मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देकर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाएगा।

दोनों लीडर्स ने आर्थिक विकास उत्पन्न करने, व्यापारिक जुड़ाव बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों के बीच बेहतर समझ पैदा करने में पर्यटन द्वारा निभाई गई सकारात्मक भूमिका को भी मान्यता दी।

उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पर्यटकों के बढ़ते प्रवाह का स्वागत किया और दोनों देशों के बीच सीधी (नॉन-स्टॉप) उड़ान संचालन शुरू करने के लिए अपने वाहकों को प्रोत्साहित करने पर सहमति व्यक्त की।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री 16-20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वे मुंबई भी जाएंगे और उनके साथ उनके कैबिनेट सहयोगी भी होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *