BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 19 मार्च 2025 01:34 PM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. व्हाइट हाउस ने कहा, अच्छी चल रही है ट्रंप-पुतिन वार्ता
  2. कांग्रेस का दावा, मतदाता पहचान-पत्र को आधार से जोड़ने का चुनाव आयोग का ‘इरादा’ मतदाता सूची पर उसके संदेह की स्वीकृति है
  3. सुनीता विलियम्स की वापसी पर एक्सपर्ट ने बताया, ‘धरती पर आने के बाद रिकवरी में लग सकता है लंबा समय’
  4. भारत को गौरवान्वित करने वाली बातों की आलोचना राहुल-प्रियंका इतनी आसानी से कैसे कर देते हैं : बांसुरी स्वराज
  5. नागपुर आरएसएस का गढ़, वहां हिंदू खतरे में कैसे, मुख्यमंत्री बताएं हिंसा के पीछे कौन : उद्धव ठाकरे
  6. राहुल-प्रियंका हिन्दू हैं तो महाकुंभ में क्यों नहीं गए, जनता सवाल पूछेगी : जगदंबिका पाल
  7. दिल्ली की सड़कों पर एक अप्रैल से दौड़ने लगेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें : पंकज सिंह
  8. पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए बयान की स्वामी अवधेशानंद-प्रमोद कृष्णम ने की तारीफ
  9. कांग्रेस शासन में सुलगता रहा मणिपुर पर कांग्रेस ने नहीं ली सुध : निर्मला सीतारमण
  10. नागपुर हिंसा के लिए सीएम फडणवीस ने अफवाहों को बताया जिम्मेदार, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
  11. महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान पर बोले राहुल गांधी, ‘प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी’
  12. मणिपुर में लौट रही है शांति, मंजूर किए गए सात हजार आवास : निर्मला सीतारमण
  13. अमेरिका के डीओजीई की तरह पीएम मोदी के मॉडल ने भारत में बचाए पांच लाख करोड़
  14. तेलंगाना में ओबीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण का राहुल-प्रियंका गांधी ने किया समर्थन
  15. सरकार मनरेगा योजना को कमजोर कर रही है : सोनिया गांधी

लोकसभा में पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए भाषण पर विपक्ष का हमला, कहा- ‘सिर्फ एक तरफा बातें की’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 मार्च 2025, 10:54 PM IST
लोकसभा में पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए भाषण पर विपक्ष का हमला, कहा- ‘सिर्फ एक तरफा बातें की’
Read Time:3 Minute, 16 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ पर बोला। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक बताया। लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के बाद विपक्षी राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी पर महाकुंभ को लेकर सिर्फ एकतरफा बात करने का आरोप लगाया।

महाकुंभ पर पीएम मोदी के भाषण पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ को लेकर सिर्फ वही बात की, जिसे वो लगातार पहले से कहते आ रहे हैं। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन जो दुर्घटना हुई, उस समय से हमारे नेता अखिलेश यादव लगातार सवाल उठाते रहे हैं। लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण को हमने बहुत धैर्यता से सुना, भाषण खत्म होने के बाद हमने मांग कि वो कम से कम महाकुंभ में जान गंवाने वालों, घायलों और लापता लोगों की सूची दे दें। लेकिन, वो सिर्फ अपना वक्तव्य देकर चले गए। इस मांग को लेकर समाजवादियों ने सदन से बॉयकॉट किया है।”

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री ने सदन में जो बयान दिए हैं, वो एक तरफा था। पीएम मोदी ने सदन में महाकुंभ पर जो बोला है, अच्छा होता अगर उनके बाद विपक्ष को भी अपनी बात रखने को मौका मिलता। पीएम मोदी ने एकतरफा बात करते हुए सिर्फ अपनी तारीफ की। जो घटना हुई, उसपर चर्चा नहीं की। इसलिए हम लोगों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए भाषण को लेकर कहा, महाकुंभ में साधु-संतों का प्रभुत्व रहता है, वे ही उन्हें संचालित करते हैं। इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता है। लेकिन, इस बार यह देखने को मिला की महाकुंभ का पूरा श्रेय नेताओं को गया। ऐसे में इस बार का महाकुंभ नेताओं से बहुत ज्यादा प्रभावित रहा।

वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा, “नागपुर की घटना बहुत दुखदायी है। महाराष्ट्र में कभी भी ऐसा माहौल नहीं था। जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। जब कोई दल सत्ता में आ गई है, तो उन्हें काम करना चाहिए। अच्छा शासन चलाना चाहिए, बगैर इसके कि लोगों के बीच झगड़े कराकर राजनीति करें।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *