BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 01:53 PM
  • 36.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
  2. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पद से हटाए गए, संवैधानिक न्यायालय ने महाभियोग को मंजूरी दी
  3. वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन की मुहर पर जगदंबिका पाल बोले, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है’
  4. मनोज कुमार के निधन से दुखी, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया
  6. वक्फ संशोधन बिल जनविरोधी, असर बिहार जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा : कपिल सिब्बल
  7. नहीं रहे अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन
  8. किसान का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता : जगदीप धनखड़
  9. वक्फ संशोधन विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
  10. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक: मुसलमानों को डराने का काम आप कर रहे हैं, हम नहीं – रिजिजू
  11. दिग्विजय सिंह को मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि हर जगह उन्हें मैं ही दिखाई पड़ता हूं : अमित शाह
  12. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी
  13. आईपीएल 2025 : वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया
  14. ‘संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं’, राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी
  15. वक्फ संशोधन विधेयक को राजनीतिक फायदे के लिए हथियार बनाया जा रहा है : खड़गे

वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 01 अप्रैल 2025, 11:44 PM IST
वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर, राजनाथ सिंह ने दी बधाई
Read Time:3 Minute, 55 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। देश का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 12 प्रतिशत बढ़कर 23,000 करोड़ के पार पहुंच गया, जो नया रिकॉर्ड स्तर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई दी है।

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये (लगभग 2.76 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह 2023-24 के 21,083 करोड़ रुपये की तुलना में 12.04 प्रतिशत अधिक है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 42.85 प्रतिशत बढ़ा, जो वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता और भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने की क्षमता को दर्शाता है।

देश के कुल रक्षा निर्यात में निजी क्षेत्र का योगदान 15,233 करोड़ रुपये और सार्वजनिक क्षेत्र का 8,389 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में ये आंकड़े क्रमशः 15,209 करोड़ रुपये और 5,874 करोड़ रुपये थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत साल 2029 तक रक्षा निर्यात बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।”

ये आंकड़े दिखाते हैं कि देश अब रक्षा क्षेत्र में न सिर्फ आयात पर निर्भरता कम कर चुका है, बल्कि दूसरे देशों को निर्यात करने में भी सक्षम है। सोमवार को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 में गोला-बारूद, हथियार, उप-प्रणालियों/प्रणालियों और कलपुर्जों तथा घटकों से लेकर कई तरह की वस्तुओं का लगभग 80 देशों को निर्यात किया गया है।

मंत्रालय ने बताया कि रक्षा उत्पादन विभाग के पास एक्सपोर्ट ऑथराइजेशन अनुरोधों के आवेदन और प्रसंस्करण के लिए एक समर्पित पोर्टल है। वित्त वर्ष 2024-25 में 1,762 एक्सपोर्ट ऑथराइजेशन जारी किए गए, जबकि 2023-24 में यह आंकड़ा 1,507 रहा था। इस प्रकार इसमें 16.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी अवधि में निर्यातकों की कुल संख्या भी 17.4 प्रतिशत बढ़ी है।

केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में देश के रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं। औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, लाइसेंस की वैधता की अवधि बढ़ाई गई है। इसके अलावा, एक्सपोर्ट ऑथराइजेशन प्रदान करने के लिए एसओपी को और सरल बनाया गया, तथा देश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पिछले वित्त वर्ष में और प्रावधान जोड़े गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *