BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 08:54 AM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
  2. संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
  3. युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
  4. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
  5. देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
  6. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  7. पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
  8. 1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार
  9. ‘महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा’, स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य
  10. ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत
  11. ‘एस-400, ब्रह्मोस बेस पूरी तरह सुरक्षित; पाकिस्तान को भारी नुकसान’, भारतीय सेना ने खोली दुश्मन के झूठ की पोल
  12. युद्ध विराम के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
  13. भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
  14. भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका
  15. राजस्थान : जोधपुर में अगले आदेश तक बाजार बंद, बीकानेर का पीबीएम अस्पताल कर रहा अलर्ट मोड पर काम

हमें भारतीय सेना पर भरोसा, पाकिस्तान की हिमाकत का दे रही जवाब: भूपेश बघेल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 11 मई 2025, 1:11 AM IST
हमें भारतीय सेना पर भरोसा, पाकिस्तान की हिमाकत का दे रही जवाब: भूपेश बघेल
Read Time:4 Minute, 2 Second

बीएनटी न्यूज़

पटना। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल शनिवार को पटना पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और नागरिकों पर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की। बघेल ने कहा, “पाकिस्तान लगातार हिमाकत कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता कि भारत की सेना हर मोर्चे पर जवाब दे रही है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उन्हें ड्रोन चलाना भी नहीं आता। आम नागरिकों पर हमले बिल्कुल गलत हैं। भारतीय सेना केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाती है, जबकि पाकिस्तान नागरिकों को निशाना बना रहा है। कांग्रेस पार्टी देश और बहादुर जवानों के साथ खड़ी है। देश की जनता को सेना पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।”

भूपेश बघेल पटना में सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उनका मुसल्लहपुर स्थित पटेल छात्रावास में छात्रों से मुलाकात और कुर्मी समाज के साथ एक बड़ी बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वे सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार ने सीमावर्ती जिलों के डीएम, एसपी, सेना, रेलवे और अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में सीमा पर चौकसी, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, मादक पदार्थों और मानव तस्करी की रोकथाम जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

नीरज कुमार ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों पर कहा, “भारत की सेना जब तक है, कोई चिंता की बात नहीं। उनके ड्रोन से कुछ नहीं होगा। हमारी सेना गोली को भी डिफ्यूज कर देती है। 140 करोड़ जनता सेना के साथ खड़ी है।”

उन्होंने नीतीश कुमार की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सुरक्षा के मसले पर गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। विशेष रूप से नेपाल से सटे सीमांचल क्षेत्र में बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने निगरानी तेज कर दी है। सीमांचल क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार सरकार का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *