
इटावा, (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज (सोमवार को) अहंकारी सरकार को लताड़ लगाई जिससे संविधान की जीत हुई है। अखिलेश ने सोमवार को अपने पिता व पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ सैफई स्थित कोठी परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। अखिलेश ने कहा, “हाईकोर्ट ने आज अहंकारी सरकार को लताड़ लगाई है। इससे संविधान की जीत हुई है। सरकार को धक्का लगा है। जिस तरह से सरकार ने आंदोलन करने वालों के पोस्टर लगाए थे, अब सरकार को ही पोस्टर हटाने पड़ेंगे।”
सपा मुखिया ने कहा, “सीएए लागू होने के बाद दुनिया में भारत की सबसे ज्यादा बदनामी हुई। भाजपा को किसी से कोई मतलब नहीं, उसे केवल कुर्सी से मतलब है। हम समाजवादियों को इन लोगों से देश व प्रदेश को बचाना है।”
उन्होंने कहा, “संसद में मैंने कुछ प्रश्र उठाए थे, भाजपा सरकार के मंत्री उनका जवाब नहीं दे पाए। भाजपा सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है।”
इस दौरान मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, “इसी तरह यहां अगले साल भी होली मनाने आना।”
मुलायम सिंह ने बड़ी संख्या में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। शिवपाल सिंह यादव होली के इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि सीएए हिंसा के आरोपियों के बैनर-पोस्टर 16 मार्च से पहले हटाए जाएं। हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपियों के पोस्टर लगाना उनकी निजता में सरकार का गैरजरूरी दखल है।