BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 07:02 AM
  • 26.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. वक्फ पर ईमानदारी से नहीं हुआ था काम, सिर्फ भू माफियों को हुआ लाभ : पीएम मोदी
  2. अंबेडकर जयंती : देश बाबा साहेब को कर रहा याद, समरसता मैराथन में दिल से दौड़े दिल्ली वाले
  3. मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारतीय एजेंसियों ने किया था अनुरोध: सूत्र
  4. पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन : जगदंबिका पाल
  5. जदयू के ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी को दिया ‘टास्क’
  6. बाजवा पंजाब में 50 बम होने का कर रहे दावा, बताएं सोर्स, अन्यथा होगी कार्रवाई: भगवंत मान
  7. प्रशांत किशोर डिप्रेशन में चले गए हैं, उनसे चुनौती की उम्मीद नहीं : दिलीप जायसवाल
  8. राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने ‘सामाजिक परंपराओं और विविधता में एकता के प्रतीक’ बैसाखी की दी शुभकामनाएं
  9. आईपीएल 2025 : अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी से हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदा
  10. बंगाल में वक्फ अधिनियम को लेकर हिंसा : कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीएपीएफ की तत्काल तैनाती का दिया आदेश
  11. हेराल्ड हाउस केस : ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स की संपत्तियां जब्त करने के लिए दिया नोटिस
  12. राहुल गांधी और चीन की कम्युनिष्‍ट पार्टी के बीच समझौते से देश का व्यापार घाटा 25 गुना बढ़ा : पीयूष गोयल
  13. सुखबीर सिंह बादल फिर बने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष
  14. देशभर में यूपीआई लेनदेन में दिक्कत, ‘तकनीकी समस्या’ बनी वजह
  15. दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव की तैयारी तेज, भाजपा और ‘आप’ में कांटे की टक्कर

अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन, हजारों ने लिया हिस्सा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 13 अप्रैल 2025, 4:05 PM IST
अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन, हजारों ने लिया हिस्सा
Read Time:3 Minute, 11 Second

बीएनटी न्यूज़

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन किया गया। राम पथ पर आयोजित इस मैराथन में देशभर से आए हजारों धावकों ने हिस्सा लिया।

मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। पहली श्रेणी 21 किलोमीटर की फुल मैराथन थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 7,500 रुपये दिया गया।

इस श्रेणी में कुल एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई। दूसरी श्रेणी 10 किलोमीटर की हाफ मैराथन थी, जिसमें भी महिला और पुरुष वर्ग में कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार बांटे गए। तीसरी श्रेणी 3 किलोमीटर की फैमिली फन रन थी, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मेडल और टी-शर्ट मुफ्त में दिए गए।

21 किलोमीटर की दौड़ सुबह 4 बजे राम पथ से शुरू हुई, जबकि 10 किलोमीटर की दौड़ राम पथ से साहबगंज तक जाकर नयाघाट पर समाप्त हुई। 3 किलोमीटर की फन रन धर्मपथ पर आयोजित की गई।

इस मैराथन का आयोजन हर साल क्रीड़ा भारती करती है। आयोजन में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रांत अध्यक्ष गोविंद पांडेय, आर.बी. सिंह, शिवांक रमन भदोरिया, अवधेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, सत्यम कनौजिया सहित क्रीड़ा भारती के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

संगठन के अनिल मिश्रा ने कहा, “राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में हर साल ‘रन फॉर राम’ का आयोजन हो रहा है। इस बार अवध प्रांत के सभी जिलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। हम सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का स्वागत करते हैं। यह आयोजन और भव्य हो, यही प्रभु श्री राम से प्रार्थना है।”

क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया, “यह तीसरा मौका है, जब अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ का आयोजन हुआ। देश के विभिन्न प्रांतों से आए धावकों ने इसमें हिस्सा लिया। 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ में लाखों रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए। फन रन में सभी को मेडल और टी-शर्ट दिए गए। यह आयोजन आस्था और उत्साह का अनूठा संगम है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *