BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 04 मार्च 2025 03:59 AM
  • 21.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. स्वास्थ्य के नाम पर ‘आप’ सरकार में हुआ भ्रष्टाचार: रेखा गुप्ता
  2. किसानों के साथ सीएम मान की बातचीत विफल
  3. राहुल गांधी ने मंत्री वीरेंद्र कुमार को लिखा पत्र, पूछा-एनसीएससी और एनसीबीसी में पद खाली क्यों?
  4. मथुरा : होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन की जाए : राजू दास
  5. कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग करने पर भड़के राजनेता, पार्टी से एक्शन की मांग
  6. जम्मू-कश्मीर : बजट सत्र पर कांग्रेस नेता तारिक हमीद ने कहा,’बहाल हो रहा है लोकतंत्र’
  7. ‘औरंगजेब’ के कार्यकाल में भारत था सोने की चिड़िया : अबू आजमी
  8. बिहार बजट पर चुनावी साल की ‘छाया’, महिलाओं और किसानों पर भी विशेष फोकस
  9. बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला
  10. भारत ‘सर्कुलर इकोनॉमी’ की ओर अपनी यात्रा में सीख को साझा करने काे इच्छुक : पीएम मोदी
  11. झारखंड सरकार ने 1.45 लाख करोड़ का बजट किया पेश, केंद्र से बकाया 1.36 लाख करोड़ की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई का ऐलान
  12. कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा पर टिप्पणी से विवाद, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
  13. दिल्ली का बजट जनता के सुझावों पर आधारित होगा : सीएम रेखा गुप्ता
  14. पीएम मोदी ने गिर में सफारी का लिया आनंद, शेरों के बीच मनाया ‘विश्व वन्यजीव दिवस’
  15. मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोलीं- जीते जी कोई नहीं बनेगा बसपा का उत्तराधिकारी

आईआईएम में 75 लाख का उच्चतम व औसत 32.3 लाख रुपये वेतन का ऑफर

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 03 मार्च 2025, 11:15 PM IST
आईआईएम में 75 लाख का उच्चतम व औसत 32.3 लाख रुपये वेतन का ऑफर
Read Time:5 Minute, 14 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार आईआईएम लखनऊ के छात्रों को इस वर्ष 75 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का उच्चतम पैकेज (सीटीसी) ऑफर हुआ है। छात्रों को यह ऑफर स्वदेश में ही काम करने के लिए दिया जा रहा है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय पैकेज (सीटीसी) 65 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया।

औसत वेतन की बात करें तो यह 32.3 लाख रुपये प्रति वर्ष है। प्लेसमेंट के मौजूदा बैच में वित्त, आईटी, परामर्श और बिक्री एवं विपणन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से नए स्नातक और अनुभवी पेशेवर दोनों शामिल थे। प्लेसमेंट हासिल करने वाले कई छात्र आईआईएम लखनऊ में दाखिला लेने से पहले भारत के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ चुके हैं। इनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (बीआईटीएस) और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के पूर्व छात्र शामिल हैं।

यहां से पढ़ाई करने के बाद इन छात्रों ने आईआईएम में दाखिला लिया था। इस विविध पृष्ठभूमि और कौशल ने मौजूदा बैच को दुनिया भर में शीर्ष-स्तरीय कंपनियों के साथ आकर्षक पद हासिल करने में सक्षम बनाया।

वर्ष 2005 में, आईआईएम लखनऊ ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नोएडा में सेटेलाइट परिसर भी स्थापित किया था। नोएडा का यह परिसर वर्किंग प्रोफेशनल के लिए विशेष रूप से शुरू किया गया है। दिल्ली एनसीआर में अपना केंद्र स्थापित करने वाला आईआईएम लखनऊ पहला आईआईएम है। भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के 39वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के 20वें बैच के छात्रों के लिए यह अंतिम प्लेसमेंट है।

इस वर्ष, 570 छात्रों को 600 से अधिक ऑफर दिए गए। आईआईएम के मुताबिक एक छात्र द्वारा प्राप्त उच्चतम घरेलू पैकेज (सीटीसी) 75 लाख रुपये प्रति वर्ष है। वहीं उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज (सीटीसी) 65 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है। औसत वेतन 32.3 लाख रुपये प्रति वर्ष है, जो संस्थान में विकसित और पोषित असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर आईआईएम लखनऊ की प्लेसमेंट अध्यक्ष प्रो. प्रियंका शर्मा का कहना है कि इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित की गई थी और इसमें 180 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय भर्तीकर्ताओं ने भाग लिया। एक्सेंचर, अदाणी ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एडोब, अमेज़ॅन, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलोइट, ईवाई पार्थेनन, गोदरेज, गोल्डमैन सैक्स, जेपीएमसी, कियर्नी, लैंडमार्क ग्रुप, लिंकन इंटरनेशनल, लोढ़ा ग्रुप, मैकिन्से एंड कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट, नवी, ओला, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी, टारगेट, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज और ज़ोमैटो जैसी प्रसिद्ध कंपनियों ने विभिन्न उद्योगों में विभिन्न प्रकार के जॉब ऑफर पेश किए।

इसके अतिरिक्त, एथर एनर्जी, बीपीसीएल, क्रिसिल, डीबीएस बैंक, जीएमआर ग्रुप, एचपीसीएल, जेविस, जेफरीज, लावा, मार्श मैक्लेनन, मारुति सुजुकी, मैनकाइंड फार्मा, माइंडस्प्रिंट, नेफेड, फोनपे, पर्पल, टेस्को, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, यूकेजी, वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप और वॉलमार्ट सहित कई कंपनियों ने भी इस वर्ष पहली बार प्लेसमेंट में भाग लिया। इस दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की नौकरियों की पेशकश की गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *