BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 18 मार्च 2025 01:42 AM
  • 19.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. मौलाना महमूद मदनी के कुर्बानी की जरूरत वाले बयान पर भाजपा सांसद बृजलाल भड़के
  2. महाराष्ट्र : नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस की नजर, पुलिस को सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
  3. नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसा, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
  4. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया महाकुंभ का पवित्र जल, अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने प्रधानमंत्री को भेंट की ‘तुलसी माला’
  5. “लाडो लक्ष्मी योजना” से मिलेंगे हर माह 2100 रुपये, महिलाओं ने पीएम मोदी-सीएम नायब सैनी को कहा, ‘थैक्यू’
  6. नागपुर के महल क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल
  7. आरएसएस का लिटरेचर पढ़ें पीएम मोदी, फिर दें बयान : राशिद अल्वी
  8. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ओबीसी समुदाय के लिए 42 फीसदी आरक्षण की घोषणा की
  9. हरियाणा सरकार के बजट को भूपेंद्र हुड्डा ने ‘आंकड़ों का खेल’ बताया, अनिल विज ने की सराहना
  10. ‘इस्लामी आतंकवाद’ को बढ़ावा देने वाली विचारधारा को हराने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध : तुलसी गबार्ड
  11. वक्फ के नाम पर भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : शहजाद पूनावाला
  12. पीएम मोदी-लक्सन बैठक : न्यूजीलैंड में खालिस्तानी और भारत विरोधी तत्वों का उठा मुद्दा
  13. पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, क्या रुकने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध ?
  14. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया साझा
  15. सुनीता विलियम्स मंगलवार पृथ्वी पर वापस आएंगी

आयुष मंत्रालय के सचिव बोले, ‘आयुर्वेदिक उत्पादों का टर्नओवर एक दशक में 24 बिलियन डॉलर तक बढ़ा’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 मार्च 2025, 4:25 PM IST
आयुष मंत्रालय के सचिव बोले, ‘आयुर्वेदिक उत्पादों का टर्नओवर एक दशक में 24 बिलियन डॉलर तक बढ़ा’
Read Time:3 Minute, 43 Second

बीएनटी न्यूज़

अहमदाबाद। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि पिछले एक दशक में आयुर्वेदिक उत्पादों का टर्नओवर काफी अच्छा रहा है। ये बढ़कर 24 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। जबकि निर्यात भी तीन गुना बढ़ा है।

कोटेचा के मुताबिक 2014 में ये 2.85 अरब डॉलर था तो वहीं 2024 में बढ़कर 24 अरब डॉलर पहुंच गया।

उन्होंने ‘वंदे आयुकॉन-2025’ कार्यक्रम की तुलना आयुर्वेद के ‘मिनी कुंभ’ से की। गुजरात आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड ने अहमदाबाद में ‘वंदे आयुकॉन-2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 27,000 से अधिक आयुर्वेदाचार्यों ने हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान मंत्री पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं है, बल्कि जीवन जीने का विज्ञान है। उन्होंने कहा, “हमारे रसोईघर में मसालों का डिब्बा आयुर्वेद का खजाना है। आयुर्वेद का इतिहास प्राचीन है और चिकित्सकों को ‘डॉक्टर’ के बजाय ‘वैद्य’ कहलाने पर गर्व होना चाहिए।”

आयुर्वेद के सार पर प्रकाश डालते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि ‘आयु’ का अर्थ है जीवन और ‘वेद’ का अर्थ है विज्ञान। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल बीमारियों को ठीक करने के लिए नहीं है, बल्कि बिना किसी दुष्प्रभाव के उपचार प्रदान करते हुए समग्र जीवनशैली का मार्गदर्शन करने के लिए है।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हवाला देते हुए, मंत्री पटेल ने आयुर्वेद की तुलना एक पालनहार मां से की, और आयुर्वेदिक चिकित्सकों से विज्ञान में जनता का विश्वास बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने ज्ञान और कौशल दोनों को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान के महत्व पर भी जोर दिया।

इस कार्यक्रम में शीर्ष आयुर्वेदिक चिकित्सकों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया और राज्य के 11 उत्कृष्ट क्लीनिकों को ‘सर्वश्रेष्ठ क्लिनिक-2025’ का खिताब दिया गया।

इसके अलावा, 500 डॉक्टरों को मुफ्त क्लिनिक ओपीडी सॉफ्टवेयर दिया गया।

इस कार्यक्रम में गुजरात आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा प्रणाली बोर्ड के अध्यक्ष संजय जीवराजानी, गुजरात आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल पटेल, जयेश परमार, धर्मेंद्र गज्जर और बान लैब्स के मौलेश उकानी जैसी उल्लेखनीय हस्तियाँ मौजूद थीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *