
बीएनटी न्यूज़
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी (विशेष कार्य दस्ता) टीम की स्मैक तस्कर से मुठभेड़ हुई, जिसमें तस्कर घायल हो गया। यह मुठभेड़ जगबुड़ा पुल के पास हुई, जहां पुलिस ने तस्कर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने के क्रम में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान के नेतृत्व में एसओजी टीम और बनबसा पुलिस एक चेकिंग अभियान चला रही थी। खटीमा की ओर से आई बाइक को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार ने स्पीड बढ़ाकर जगबुड़ा पुल पार किया और हुड्डी नदी की तरफ भागने लगा।
इसके बाद पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी ने बाइक छोड़कर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मंगत सिंह उर्फ मंगी (निवासी गिद्धौर, नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर) के रूप में हुई है। उसके पास से 190 ग्राम स्मैक और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। घायल तस्कर को टनकपुर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह चंपावत जिले में स्मैक तस्कर के एनकाउंटर का पहला मामला है। इससे पहले उधम सिंह नगर, हरिद्वार और अन्य जिलों में नशा तस्करों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान ने कार्यभार संभालते ही नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है, यह मुठभेड़ उसी का एक हिस्सा है।
इस अभियान में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान, बनबसा थाना पुलिस की टीम और एसओजी के अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे।