
हमीरपुर, (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में पुलिस अधीक्षक आवास की निर्माणाधीन छत सोमवार की शाम ढह गई, जिसके मलबे में दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पीआरओ के.के. पांडेय ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस अधीक्षक आवास की निर्माणाधीन भवन की छत काम करते समय अचानक बीम के साथ ढह गई, जिसके मलबे में दबकर गोरखपुर निवासी राजमिस्त्री अनर जीत (35) और मजदूर इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है।
पांडेय ने बताया कि एसपी आवास का भवन अंग्रेजों के समय का बना हुआ है। उसका कुछ हिस्सा तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा है। काम चल ही रहा था, उसी समय यह हादसा हो गया। गनीमत है कि इस हादसे में आठ मजदूर दबने से बच गए।