
बीएनटी न्यूज़
इंदौर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर इंदौर निवासी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा है कि पहलगाम के चारों आतंकवादियों को भी मारा जाना चाहिए।
भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की है। सेना की इस कार्रवाई की जानकारी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर को बुधवार सुबह छह बजे मिली। उन्होंने कहा कि उन चार आतंकवादियों को भी मारा जाना चाहिए जिन्होंने पहलगाम में पर्यटकों की जान ली थी। इसके साथ ही उन्हें भी मारा जाना चाहिए जो इन्हें तैयार करते हैं।
जेनिफर ने कहा है कि उन्होंने अपने पति को गोली लगते हुए देखा था। ऐसे लोगों पर भी मारा जाना चाहिए जो इन्हें तैयार करते हैं। सांप जैसा जहरीला जीव सामने आ जाता है और चला जाता है, मगर इन लोगों को जो सीखा रहे हैं, उन्हें भी मारा जाना चाहिए। जेनिफर ने कहा कि उनकी आंखों के सामने अभी भी उन चारों आतंकवादियों के चेहरे सामने आ जाते हैं।
यहां हम आपको बता दें कि आतंकवादियों ने पहलगाम में जिन 27 पर्यटकों को गोली मारी थी, उनमें एक से इंदौर के सुशील भी थे, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। इस दौरान उनकी बेटी को भी पैर में गोली लगी है। भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश के लोग भी खुश हैं और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। सरकार ने जो कदम उठाया है, उसकी जरूरत है। पाकिस्तान को सबक सिखाना आवश्यक हो गया है।