BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 25 मई 2025 09:35 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. जयशंकर ने जर्मनी में कहा, ‘भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा’, संदीप दीक्षित बोले ‘हम समर्थन करते हैं’
  2. जब हर राज्य विकसित होगा तभी भारत भी विकसित होगा : पीएम मोदी
  3. पुंछ: पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
  4. राहुल गांधी को राजनीति की समझ नहीं, वो सीखने की भी कोशिश नहीं करते : चंद्रशेखर बावनकुले
  5. भारत कभी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा : विदेश मंत्री
  6. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज
  7. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  8. पाकिस्तान इंसानियत में विश्वास नहीं करता, उसने आतंकवाद को अपना मॉडल बनाया : प्रियंका चतुर्वेदी
  9. ‘जाति जनगणना को लेकर निडर होकर जनता के बीच जाएं’, खड़गे की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील
  10. निशिकांत दुबे कांग्रेस को दोषी ठहरा रहे, लेकिन 1991 का समझौता चंद्रशेखर सरकार के दौर में हुआ: तारिक अनवर
  11. छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, स्कीम आज से लागू
  12. संजय राउत ने राहुल गांधी के सवाल को बताया जनता की आवाज, बोले- पाकिस्तान पर नहीं कर सकते भरोसा
  13. निशिकांत दुबे की पोस्ट को सुप्रिया श्रीनेत ने बताया ‘फर्रे’, बोलीं- इससे जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता
  14. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सैन्य शक्ति का प्रतीक: अमित शाह
  15. पूर्वोत्तर राज्य बन रहे भारत का डिजिटल गेटवे: पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक में विधानसभा चुनाव परिणामों पर हुई चर्चा : देवेंद्र यादव

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 29 नवंबर 2024, 10:19 PM IST
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक में विधानसभा चुनाव परिणामों पर हुई चर्चा : देवेंद्र यादव
Read Time:3 Minute, 0 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर भी चर्चा हुई।

देवेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में देश से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैलेट पेपर का इस्तेमाल भी बैठक के एजेंडे में था। महाराष्ट्र चुनाव और नतीजों के पीछे के कारणों पर भी चर्चा हुई।

किसी कार्यवश बैठक बीच छोड़कर आने वाले दिल्ली कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है।

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी ने नए जोश के साथ वापसी की थी। लेकिन उसके बाद तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। ‘इंडिया’ ब्लॉक ने चार में से दो राज्यों में सरकार बनाई, लेकिन “हमारा प्रदर्शन जैसा होना चाहिए था वैसा नहीं रहा। भविष्य के लिहाज से यह हमारे लिए चुनौती है”।

उन्होंने कहा कि पार्टी को तुरंत चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए संगठन के स्तर पर अपनी सभी कमजोरियों और खामियों को दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि “आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी” पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। यदि हम एक होकर चुनाव नहीं लड़ेंगे, आपस में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला बंद नहीं करेंगे, तो अपने विरोधियों को राजनीतिक शिकस्त कैसे दे सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि हम सख्ती से अनुशासन का पालन करें।

उन्होंने कहा, “हर हाल में एक बने रहें। पार्टी के पास अनुशासन का भी हथियार है। लेकिन हम नहीं चाहते कि अपने साथियों को किसी बंधन में डालें। इसलिए सबको यह सोचने की जरूरत है कि कांग्रेस पार्टी की जीत में ही हम सबकी जीत है और हार में हम सबकी हार है। पार्टी की ताकत से ही हमारी ताकत है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *