बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने रविवार को पहले खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों की इस सफलता पर भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खुशी जताई।
सुधांशु मित्तल ने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में कहा, “मेरा दिल भर आया है। आज मुझे लगता है कि खो-खो को वो मुकाम हासिल हुआ है, जिसका वह हकदार था। इतना पुराना खेल खत्म होता जा रहा था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी ने हमें जीत की बधाई दी तो मुझे लगा कि हम उस स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां हमें होना चाहिए। पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष ने भी भारतीय टीम को बधाई दी। मुझे ऐसा लगता है कि खो-खो ने अब पूरी गति पकड़ ली है और यह रुकने वाला नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं गर्व के साथ यह कहना चाहता हूं कि इस वर्ल्ड कप के माध्यम से भारत की परंपरा, उसके मूल्यों को आगे बढ़ाया गया है। अभी खो-खो 55 देश खेलते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आने वाले समय में यह 90 देशों तक पहुंच जाएगा।
उन्होंने इंग्लैंड में होने वाले अगले खो-खो विश्व कप पर कहा, “अगला विश्व कप 2026-27 में बर्मिंघम में होगा। इंग्लैंड के खो-खो महासंघ ने हमें चुनौती दी है कि वह हमसे भी बेहतर तरीके से टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से यह चुनौती हारना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह आयोजन इस बार से भी शानदार होगा और वह चुनौती जीतेंगे।”
उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स को बहुत हम बहुत ही गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि यह राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट है और अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे। इसलिए फेडरेशन ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट खेलने के लिए जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पहले खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराया। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय महिला टीम ने खो- खो वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को मात दी थी। महिला टीम ने 78-40 से नेपाल को हराया।