BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 17 मई 2025 09:29 PM
  • 41.44°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  2. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  3. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  4. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  5. ‘कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
  6. पिछले 15 साल से विकास की राह देख रही आजादपुर मंडी, अब सफाई और सुरक्षा पर होगा पुख्ता काम : रेखा गुप्ता
  7. कांग्रेस विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
  10. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
  11. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
  12. पी चिदंबरम बोले ‘इंडी ब्लॉक कमजोर’, तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
  13. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
  14. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
  15. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’

डीके शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए: प्रह्लाद जोशी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 26 मार्च 2025, 9:50 PM IST
डीके शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए: प्रह्लाद जोशी
Read Time:3 Minute, 43 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के ‘संविधान बदल रहा है’ बयान पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने डीके शिवकुमार के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।

दिल्ली में संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार द्वारा संविधान को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और डीके शिवकुमार को माफी मांगनी चाहिए। इनका छिपा हुआ एजेंडा इन्होंने सार्वजनिक कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है और बहुत बार संविधान में संशोधन किया। कांग्रेस ने बार-बार संविधान का भी अपमान किया है। डीके शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल, डीके शिवकुमार से हाल ही में एक न्यूज चैनल के मंच पर कर्नाटक सरकार की मुस्लिम आरक्षण नीति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा था, “देखते हैं, कोर्ट क्या कहता है, हमने कुछ शुरू किया है। मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे। हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा। बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं।”

उनके इस बयान के बाद सोमवार को बेंगलुरु की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीके शिवकुमार का पुतला फूंका था। वहीं, राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाया था। भाजपा के कई नेताओं ने भी उनके बयान की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। हालांकि, डीके शिवकुमार ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि भाजपा ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान बदलने वाले बयान पर भाजपा की आपत्ति पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा बेवजह के आरोप लगाती है। डीके शिवकुमार ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, अगर कहा भी है तो बहुत ही हल्के अंदाज में। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम इसे भी करेंगे। संविधान में संशोधन हुए हैं। लेकिन, इस देश में किसी को भी डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने के बारे में सोचने का अधिकार नहीं है। जो लोग इसके बारे में बात करते हैं, वे पहले ही 400 से 240 पर आ गए हैं और उन्हें 240 से 100 पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *