![तृणमूल अलर्ट, बंगाल में भाजपा को नहीं होने देंगे कामयाब : कुणाल घोष](https://bntonline.in/wp-content/uploads/2025/02/202411133259917.jpg)
बीएनटी न्यूज़
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी बिल्कुल सचेत है और यहां भाजपा को कामयाब नहीं होने देगी।
तृणमूल नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ती तो नतीजा कुछ और होता। वहीं, गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अगर आप और कांग्रेस एक साथ लड़ते भी तो चार-पांच सीट से ज्यादा नहीं बढ़ती। जो जनता का मिजाज है, वह बदल नहीं सकता।
कुणाल घोष ने कहा, “भाजपा ने दिल्ली में भले ही जीत का परचम लहरा दिया हो, बंगाल में वह ऐसा करने में कामयाब नहीं होगी, क्योंकि यहां तृणमूल कांग्रेस अलर्ट मोड में है।”
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने एक संतुलित और जन-हितैषी बजट पेश किया है। भाजपा को यह बात अभी समझ में नहीं आएगी। उन्हें इसका एहसास तभी होगा जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे। तब उन्हें पता चलेगा कि जनता उनके बारे में क्या सोच रही है। यह बिल्कुल सही है कि बंगाल में भाजपा की झूठी कहानियां, तोड़-मरोड़ कर पेश की गई खबरें, झूठी खबरें और अफवाहों की रणनीति काम नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का पश्चिम बंगाल में जनता के साथ कोई संपर्क नहीं है। वे प्रयास कर रहे हैं कि बाहर से फ्लोटिंग वोटर को यहां लाया जाए। इसके लिए हमें अलर्ट रहना पड़ेगा और दूसरे राज्यों में जो भाजपा ने किया उसकी बंगाल में कोई संभावना नहीं है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस अलर्ट है। भाजपा की रणनीति बंगाल में नहीं चलने वाली है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने लंबित अपराजिता विधेयक को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात की। जो बलात्कारी और हत्यारे हैं, उन्हें जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए यह विधेयक बनाया गया है। जल्द से जल्द इसे मंजूरी मिले, इसी मुद्दे को लेकर हमारे सांसदों ने उनसे मुलाकात की।