BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 17 मार्च 2025 04:32 PM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. एसबीआई की रिपोर्ट में खुलासा, यूएस टैरिफ का भारत पर असर न के बराबर
  2. आयुष मंत्रालय के सचिव बोले, ‘आयुर्वेदिक उत्पादों का टर्नओवर एक दशक में 24 बिलियन डॉलर तक बढ़ा’
  3. ‘मेरी ताकत 140 करोड़ देशवासी और हजारों साल की समृद्ध परंपरा’, लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी
  4. पाकिस्तान ने जैसा बीज बोया, वैसा ही काट रहा : उदित राज
  5. सेंट्रल बैंकिंग, लंदन ने आरबीआई को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड के लिए चुना, पीएम मोदी ने कहा- सराहनीय उपलब्धि
  6. नितिन गडकरी के समर्थन में उतरे कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी नेता, कहा- मुस्लिमों को मुख्य धारा में लाना होगा
  7. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 : इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब, टूर्नामेंट में छाए रहे सचिन, युवराज
  8. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की बिहार की खुशबू से बात, साइंस की पढ़ाई करने में देंगे साथ
  9. बिहार: कांग्रेस आज से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की कर रही शुरुआत
  10. मार्क कार्नी ने ली कनाडा के नए पीएम पद की शपथ
  11. दिल्ली का दिल फिर टूटा, मुंबई ने दूसरी बार जीता डब्ल्यूपीएल खिताब
  12. पाकिस्तानियों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री
  13. सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में दी धमकी, ‘अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वालों को नंगा करके करेंगे पिटाई’
  14. कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
  15. अमित शाह ने लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का क‍िया उद्घाटन

तेजी से बढ़ रहा भारत का डिफेंस सेक्टर, आने वाले समय में बनेगा ग्लोबल पावरहाउस: रिपोर्ट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 मार्च 2025, 12:38 PM IST
तेजी से बढ़ रहा भारत का डिफेंस सेक्टर, आने वाले समय में बनेगा ग्लोबल पावरहाउस: रिपोर्ट
Read Time:3 Minute, 41 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। भारत की डिफेंस इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है और देश आने वाले समय में इस सेक्टर में ग्लोबल पावरहाउस के रूप में उभरेगा। वित्त वर्ष 24 में देश का डिफेंस एक्सपोर्ट 21,083 करोड़ रुपये रहा, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,920 करोड़ रुपये था। इसमें सालाना आधार पर 32.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई।

नुवामा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में भारत का डिफेंस सेक्टर में 31 गुना बढ़ गया है, जिससे वैश्विक बाजार में इसकी स्थिति मजबूत हुई है और अंतरराष्ट्रीय मांग में वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि भारत सरकार ने वित्त वर्ष 29 के लिए 50,000 करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा है, जो कि दर्शाता है कि आने वाले समय में सेक्टर मजबूत रहेगा।

अकेले वित्त वर्ष 2025 में निर्यात 20,300 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे अंतरराष्ट्रीय डिफेंस सप्लाई चेन में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत की स्थिति मजबूत होगी।

इस वृद्धि के लिए सबसे बड़ा कारण यूरोप से बढ़ती मांग है। यूरोपीय देशों में विनिर्माण बाधाओं और कार्यबल की कमी के कारण भारत डिफेंस उपकरणों के एक भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में उभर रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में यूरोपीय डिफेंस ऑर्डर की पहली लहर भारत में देखने को मिलेगी। इससे भारतीय डिफेंस कंपनियों के लिए निर्यात के रास्ते खुलेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार भी डिफेंस सेक्टर को तेजी से बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है।

वित्त वर्ष 25 में धीमे ऑर्डर प्लेसमेंट को देखते हुए मार्च 2025 तक 1.5 लाख करोड़ रुपये की बड़े पैमाने पर रक्षा खरीद की योजना बनाई गई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से भारत के डिफेंस शेयरों में तेजी आ सकती है।

रिपोर्ट में बताया गया कि ग्लोबल डिफेंस डायनामिक्स में बदलाव भारत के लिए अतिरिक्त अवसर पैदा कर रहा है। यूक्रेन को सैन्य सहायता में कटौती करने के अमेरिका के फैसले ने नाटो की अमेरिकी डिफेंस फंडिंग पर भारी निर्भरता कम होगी।

पिछले एक दशक में नाटो के कुल डिफेंस खर्च में अमेरिका का योगदान करीब 70 प्रतिशत का रहा है। अब यूरोपीय राष्ट्रों पर अपनी रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने का दबाव है।

नुवामा के अनुसार, इस परिवर्तन से भारतीय डिफेंस प्रोडक्ट्स की मांग में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *