BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 28 मई 2025 01:27 AM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. कांग्रेस ने गौरव गोगोई को असम का अध्यक्ष किया नियुक्त, पार्टी सांसद ने कही ये बात
  2. कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी सेंटर बन रहा है : प्रधानमंत्री मोदी
  3. हिसार : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  4. ‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की, सब मिले हुए हैं’, लालू परिवार पर भड़कीं ऐश्वर्या
  5. जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लालू यादव के तेजप्रताप के खिलाफ लिए गए एक्शन को बताया सिर्फ ‘आई वॉश’
  6. दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में मिले 99 नए केस; अन्य राज्यों ने भी बढ़ाई चिंता
  7. ‘मैंने वही किया, जिसके लिए देश ने मुझे प्रधान सेवक बनाया’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
  8. ‘अच्छे दिन’ की बात अब एक ‘डरावने सपने’ की तरह साबित हुई, खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला
  9. गुजरात : ‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सौभाग्य की बात’, बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के माता-पिता
  10. पीएम मोदी ने दिखाई वलसाड-दाहोद ट्रेन को हरी झंडी
  11. पीएम मोदी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : रेखा गुप्ता
  12. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
  13. एनडीए सम्मेलन : प्रधानमंत्री मोदी ने सुशासन पर ‘अद्भुत’ विचार-विमर्श की सराहना की
  14. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति की समीक्षा, उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर सीडीएस
  15. हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी : जेपी नड्डा

तेज प्रताप का राजद से निकाला जाना ‘छलावा’, जदयू का गंभीर आरोप

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 27 मई 2025, 6:11 AM IST
तेज प्रताप का राजद से निकाला जाना ‘छलावा’, जदयू का गंभीर आरोप
Read Time:3 Minute, 9 Second

बीएनटी न्यूज़

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस पर सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है।

इसी बीच, बिहार में सत्ताधारी जदयू के प्रदेश महासचिव साकेत सिंह ने इस कार्रवाई को सिर्फ छलावा बताया है। उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए यहां तक कहा कि दिन में पोस्ट करते हैं और रात को ‘बबुआ’ को बुलाकर माथा सहलाते हैं। लालू यादव समाजवाद के नाम पर बिहार की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव के व्यक्तिगत जीवन पर टीका-टिप्पणी उचित नहीं है, लेकिन उनका जीवन सामाजिक है, वह पूर्व मंत्री रहे हैं, विधानसभा के सदस्य हैं और एक ‘राज परिवार’ के पुत्र हैं।

साकेत सिंह ने आरोप लगाया कि लालू यादव बिहार की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि लालू यादव ने अपने पुत्र तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है, कहां है उसका प्रमाण? केवल सोशल मीडिया पर लिख देने से कोई निष्कासित हो जाता है? तेज प्रताप के विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए लालू यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को कोई पत्र दिया है?

उन्होंने कहा, “1990 से लेकर 2005 तक की जो तस्वीर थी, उसका सिर्फ चोला बदला हुआ है, कारनामा वही है। उनके परिवार के सदस्य साधु यादव भी कह रहे हैं कि लालू यादव का परिवार समाज को कलंकित करने का काम कर रहा है।”

उन्होंने तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये लोग ‘माई-बहिन मान योजना’ का बैनर लगाकर घूम रहे हैं, यह चुनावी जुमला है और उस परिवार की बेटी स्वर्गीय दरोगा प्रसाद की पोती को न्याय कब मिलेगा? लालू यादव को इस उम्र में सच बोलना चाहिए। अब वह दौर नहीं है कि जो लालू यादव कहेंगे और लोग मान जाएंगे। तेज प्रताप कह रहे हैं कि 12 साल से रिलेशनशिप में हैं तो 2018 में जिससे शादी की, उस बेटी का क्या गुनाह था। इसका जवाब लालू परिवार दे। बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *