
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं और ये घटना पीएम मोदी के लिए एक संदेश है। वाड्रा के इस विवादित बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा तुरंत देश में माफी मांगें।
बुधवार को बीएनटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा का बयान पूरी तरह से निंदनीय है। वह किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस भाषा का वो इस्तेमाल कर रहे हैं, कहीं न कहीं, वहीं भाषा आतंकियों से सुनने को मिलती है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मार डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया और भारत वापस आए और हवाई अड्डे से ही उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। देश के गृह मंत्री अमित शाह तुरंत घाटी पहुंचे। वहां पीड़ित परिवारों से मिले।
नलिन कोहली ने आगे कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं और दूसरी तरफ रॉबर्ट वाड्रा इस तरह का बयान देकर केवल गंदे स्तर की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जो हम अक्सर आतंकवादियों से सुनते हैं।
कांग्रेस परिवार को इस बयान पर बताना होगा कि वह वाड्रा के खड़े हैं या नहीं। बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम घटना पर कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं, इस आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के प्रति है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हम सबने देखा कि आतंकियों ने किस तरह से पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर मारा। लेकिन, पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी, राहुल गांधी के इशारे पर मैदान में उतर आए। पाकिस्तान अब इन्हीं के बयानों को आधार बनाकर कहेगा कि इस आतंकी हमले से हमारा कुछ भी लेना देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान परस्त पार्टी बन चुकी है।