BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 06 जनवरी 2025 02:34 PM
  • 21.91°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी: डीएम
  2. दिल्ली में 185 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान : पीएम मोदी
  3. भाजपा नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को दे रहे हैं गंदी-गंदी गालियां : केजरीवाल
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी समुदाय से की ‘विकसित भारत’ के निर्माण में भागीदार बनने की अपील
  5. सभी को राष्ट्रीय परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  6. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
  7. सीएम आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, कहा- इससे गरीब बच्चों को मदद मिलेगी
  8. पीएम मोदी ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट दिल्ली के लोगों को दी गालियां : अरविंद केजरीवाल
  9. नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं और रहेंगे : जीतन राम मांझी
  10. विरोधियों पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- उन लोगों ने कोई काम नहीं किया
  11. ‘आप-दा’ से कम नहीं दिल्ली सरकार, भाजपा ही करेगी सपने साकार : पीएम मोदी
  12. मुख्यमंत्री आतिशी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को बताया दिल्ली के लोगों के लिए अहम
  13. पीएम मोदी ने ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का किया उद्घाटन, बच्चों से की मुलाकात
  14. दिल्ली में पोस्टर वार, ‘आप’ ने पूछा दूल्हा कौन? भाजपा ने दिया जवाब
  15. उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगी ‘समान नागरिक संहिता’ : सीएम धामी

नए साल के जश्न को लेकर देशभर में पुलिस अलर्ट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 31 दिसंबर 2024, 2:11 PM IST
नए साल के जश्न को लेकर देशभर में पुलिस अलर्ट
Read Time:6 Minute, 43 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। कुछ घंटों के बाद पूरा देश नए साल के जश्न में डूब जाएगा। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, झारखंड में डैम के इर्दगिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है, पंजाब में भी व्यवस्था दुरुस्त है तो चेन्नई में ड्रोन और सीसीटीवी संग 25,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने उन सभी इलाकों को चिन्हित कर लिए हैं, जहां अमूमन इस तरह के मौकों पर वाहनों का दबाव रहता है। दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है, जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखेंगे। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कोई भी निर्धारित नियमों का उल्लंघन ना करें।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर नए साल के मौके पर लोग नशे में गाड़ी चलाते हुए देखे जाते हैं, जिसे देखते हुए 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर सांस विश्लेषक वाली सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं। वहीं त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) 15 अहम जगहों पर तैनात किए जाएंगे और 38 पीसीआर वैन तैनात किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां भी नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हैं। सभी शहरों में पुलिस को फ्लैग मार्च करने को कहा गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो। हॉट स्पॉट इलाकों को चिन्हित करने को कहा गया है।

प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि आमतौर पर लोग अपने नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में इस बात की उम्मीद है कि इस बार करीब आठ लाख लोग श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं। जिसे देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

झारखंड में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस की तरफ से प्रदेश के सुरक्षा की दृष्टि से सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की आमद बढ़ गई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। साथ ही न्यू ईयर पार्टियों पर भी ध्यान रखने को कहा गया है।

झारखंड के अलावा बिहार में नए साल के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली है। नए साल के मौके पर बिहार संग्रहालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार ने बिहार में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर नए साल के मौके पर जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

चेन्नई और उसके उपनगरों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने 25,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इन कर्मियों को ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी के जरिए सुरक्षा में सहायता दी जाएगी।

इस सुरक्षा व्यवस्था में ग्रेटर चेन्नई पुलिस, तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस के पुलिसकर्मी शामिल हैं। कुल तैनात बल में से, 1,500 होम गार्ड की मदद से 19,000 पुलिस कर्मी जीसीपी क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। जबकि तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस में से प्रत्येक ने 3,000 कर्मी तैनात किए हैं।

चेन्नई शहर के प्रमुख तटीय क्षेत्रों जैसे मरीना, सैंथोम, इलियट और नीलांकरई समुद्र तट, साथ ही तांबरम शहर के पनियूर और कोवलम क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और आवासीय क्षेत्रों में पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके अलावा, आवासीय क्षेत्रों और अपार्टमेंटों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके लिए पुलिस और संबंधित विभागों से पूर्व अनुमति लेना जरूरी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *