
बीएनटी न्यूज़
पटना। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक मुस्लिम संगठनों ने बुधवार को पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी धरना स्थल पहुंचे और इन संगठनों का पुरजोर समर्थन करने की घोषणा करते हुए बिल के विरोध करने की बात कही।
इस विरोध में इमारत-ए-शरिया जैसे संगठनों के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता भी शामिल हुए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साथ ही तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के इस बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि हम आखिरी दम तक इस बिल का विरोध करेंगे। यह बिल मुसलमानों के अधिकारों का हनन करने वाला है।
तेजस्वी यादव ने लालू यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस उम्र में भी ये यहां पहुंचे हैं, यह बताता है कि ये इस बिल के विरोध में हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू यादव आपके साथ खड़े होने के लिए धरना स्थल पर आए हैं। चाहे हमारी पार्टी सत्ता में हो या नहीं हो, लेकिन हम लोग इस बिल का विरोध करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ने बुधवार को विधानसभा और विधान परिषद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। हम लोग इस बिल को गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक मानते हैं। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं और उनकी पार्टी इस कानून को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस धरने में विभिन्न मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। धरना स्थल पर पहुंचे लोगों ने भाजपा समेत एनडीए के उन राजनीतिक दलों के खिलाफ भी नाराजगी जताई, जिन्होंने बिल का समर्थन किया है। बिहार के कई जिलों से भी लोग यहां पहुंचकर इस धरने में शामिल हुए।