BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 11:23 AM
  • 23.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. झूमोइर नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर द‍िया, चाय की महक चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता : गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी
  2. महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वही मिला है : सीएम योगी
  3. सीएम योगी ने की ‘सपा’ की खिंचाई, कहा- समाजवादी से सनातनी हो गए हैं नेता प्रतिपक्ष
  4. ‘महाकुंभ’ को गाली देने वालों को कभी माफ नहीं करेगा बिहार : पीएम मोदी
  5. पीएम मोदी के असम दौरे से पहले कांग्रेस ने भाजपा से पूछे 5 सवाल?
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात
  7. यूएसएआईडी फंडिंग पर घमासान जारी : सोशल मीडिया पर अब उलझे जयराम रमेश और अमित मालवीय
  8. गौतम अदाणी ने पीएम मोदी और सीएम यादव के नेतृत्व की सराहना की, कहा- मध्य प्रदेश में कारोबार के लिए माहौल अनुकूल
  9. दुनिया को भारत से बहुत आशाएं : पीएम मोदी
  10. भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट : पीएम मोदी ने छात्रों के प्रति दिखाई संवेदनशीलता
  11. हमारी सरकार में गरीब बीमारी का इलाज कराने से नहीं डरता, 2014 से पहले डरता था : पीएम मोदी
  12. कैंसर अस्पताल का निर्माण बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात, लोगों का कल्याण होगा : रामभद्राचार्य
  13. चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
  14. झारखंड में कांग्रेस ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा, प्रदेश प्रभारी के. राजू बोले- सरकार इस पर जल्द लेगी निर्णय
  15. विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश और धर्म को कमजोर करने में लगा है नेताओं का एक वर्ग : पीएम मोदी

‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्‍मीर के किसानों ने पीएम मोदी का जताया आभार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 फ़रवरी 2025, 11:29 PM IST
‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्‍मीर के किसानों ने पीएम मोदी का जताया आभार
Read Time:3 Minute, 42 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत की 19वीं किस्त जारी की गई। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज अपने किसान भाई-बहनों के लिए पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिला। मुझे बहुत संतोष है कि यह योजना देशभर के हमारे छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है।”

पीएम द्वारा ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 19वीं किस्त जारी होने से पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है।

इन राज्यों के किसानों ने ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

बीएनटी न्यूज़ ने पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ किसानों से बात की। पंजाब के किसान सुखबीर सिंह ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ किसानों के लिए बेहद जरूरी है। आज पीएम मोदी ने योजना की 19वीं की किस्त जारी की है। इन पैसों से हम लोग खाद और बीज की खरीदारी कर लेते हैं।

विक्रमजीत सिंह ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ से फायदा तो हो रहा है। मैं पीएम मोदी से गुजारिश करता हूं कि वह राशि को बढ़ाकर 5 हजार कर दें। जिससे हम किसानों को और ज्यादा राहत मिले।

मध्यप्रदेश के किसान कृष्ण पटेल ने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत मुझे साल में तीन किस्तों में 2 हजार रुपये की राशि मिलती है। इन पैसों से मुझे काफी राहत मिल रही है। देवराज पटेल ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे उन्हें खाद, बीज और अन्य छोटे-छोटे खर्चों का प्रबंधन करने में मदद मिलती है।

जम्मू कश्मीर की रहने वाली शकीला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में 19वीं किस्त जमा कर दी है। हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं। इस पहल से किसानों को भी बहुत लाभ हो रहा है। हम लोग पहले घर में रहते थे। लेकिन, पीएम मोदी ने इस योजना के तहत हमें बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया है।

मोहम्मद इरफान ने कहा कि पहले की सरकारों में कुछ नहीं मिलता था। अब पीएम मोदी की योजना से साल में तीन बार राशि मिल रही है। इससे हम खाद और बीज खरीदते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी की अन्य योजनाओं के बारे में पता चल रहा है और हम लाभान्वित हो रहे रहैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *