BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 20 अप्रैल 2025 05:17 PM
  • 38.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
  2. खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया ‘चुनावी रणनीति’
  3. दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर माफिया को खत्म कर हर घर तक पानी पहुंचाना है: सीएम रेखा गुप्ता
  4. आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दिखाई गई हरी झंडी, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम
  5. भाजपा आज से शुरू कर रही ‘वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान’
  6. पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रैल को सुनवाई
  7. निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- ‘यह उनका व्यक्तिगत बयान’
  8. संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस, ‘संविधान बचाओ’ रैलियों से देश भर में शुरू होगा जन अभियान
  9. दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा
  10. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मुर्शिदाबाद हिंसा पर लेना चाहिए संज्ञान : आचार्य प्रमोद कृष्णम
  11. केसी त्यागी ने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट को बताया सर्वोच्च, बंगाल में सुशासन की मांग
  12. बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या की खड़गे ने की निंदा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  13. पीएम मोदी से बात करना सम्मानजनक, इस साल भारत आने का बेसब्री से इंतजार : एलन मस्क
  14. संविधान ही सर्वोपरि, मनमानी का दौर अब नहीं चलेगा : अखिलेश यादव
  15. ‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं

पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 फ़रवरी 2025, 2:48 PM IST
पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना
Read Time:4 Minute, 56 Second

बीएनटी न्यूज़

पुणे। एक सनसनीखेज मामले में, पुणे बस बलात्कार के आरोपी दत्तात्रय गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाडे पर 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस में बलात्कार करने का आरोप है।

गुरुवार को पुणे पुलिस ने शिरुर से गाडे को गिरफ्तार किया जहां पर उसे पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाए गए थे। गाडे को पकड़ने के लिए कम से कम 13 पुलिस टीमें बनाई गई थीं। वह पुणे के गुनट गांव का रहने वाला है। गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, लूट और चेन-स्नैचिंग के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था।

पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनट गांव में तलाशी शुरू की, जिसमें गन्ने के खेतों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे।

रिपोर्ट के अनुसार, गाडे उस खेत में नहीं मिला जहां पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि, पुलिस की तत्परता और लोगों के सहयोग से आखिरकार उसे धर दबोचा गया।

दत्तात्रय गाडे ने रात साढ़े दस बजे अपने रिश्तेदार महेश के घर का रुख किया। वहां पहुंचने पर उसने अपने रिश्तेदारों से एक बोतल पानी लिया और कहा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसके साथ ही उसने आत्मसमर्पण करने की इच्छा भी जताई। इस बीच, रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गाडे वहां से चले गए, लेकिन पुलिस ने महेश के घर के आसपास के इलाके में तलाशी शुरू कर दी।

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली और गाडे द्वारा पहनी गई शर्ट को कुत्तों से सूंघवाया गया और खोज अभियान शुरू किया गया। इसके आधार पर डॉग स्क्वॉड ने पुलिस को वह रास्ता दिखाया, जिससे गाडे गुजरा था। हालांकि, गाडे उस रास्ते से वापस नहीं लौटा। बाद में पता चला कि वह अपने रिश्तेदार के घर के पास ही एक जगह पर सो रहा था।

ग्रामीणों ने गाडे को महेश के घर के आसपास देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडे को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी स्वारगेट पुलिस स्टेशन की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रात करीब 1:25 बजे की। इसके बाद, गाडे को तुरंत पूछताछ के लिए पुणे के लश्कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

बता दें कि पुणे का स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी गाडे ने उससे बात की और उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया। उसने कहा कि सतारा की बस दूसरी जगह खड़ी है। पुलिस ने बताया कि वह उसे एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया जो वहां खड़ी थी। बस में रोशनी नहीं थी, इसलिए वह हिचकिचाई, लेकिन गाडे ने उसे भरोसा दिलाया कि यह सही बस है। फिर वह उसके पीछे बस में चढ़ा और बलात्कार किया। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में काम करती है।

आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे (37) दो दिन से भाग रहा था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी। वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने राज्य के सभी बस स्टैंड और डिपो की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *