BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 17 मार्च 2025 03:00 PM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘मेरी ताकत 140 करोड़ देशवासी और हजारों साल की समृद्ध परंपरा’, लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी
  2. पाकिस्तान ने जैसा बीज बोया, वैसा ही काट रहा : उदित राज
  3. सेंट्रल बैंकिंग, लंदन ने आरबीआई को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड के लिए चुना, पीएम मोदी ने कहा- सराहनीय उपलब्धि
  4. नितिन गडकरी के समर्थन में उतरे कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी नेता, कहा- मुस्लिमों को मुख्य धारा में लाना होगा
  5. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 : इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब, टूर्नामेंट में छाए रहे सचिन, युवराज
  6. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की बिहार की खुशबू से बात, साइंस की पढ़ाई करने में देंगे साथ
  7. बिहार: कांग्रेस आज से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की कर रही शुरुआत
  8. मार्क कार्नी ने ली कनाडा के नए पीएम पद की शपथ
  9. दिल्ली का दिल फिर टूटा, मुंबई ने दूसरी बार जीता डब्ल्यूपीएल खिताब
  10. पाकिस्तानियों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री
  11. सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में दी धमकी, ‘अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वालों को नंगा करके करेंगे पिटाई’
  12. कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
  13. अमित शाह ने लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का क‍िया उद्घाटन
  14. लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी से पॉडकास्ट बातचीत का किया खुलासा, पीएम मोदी ने बातचीत को बताया आकर्षक
  15. गुजरात : कांग्रेस नेता दिनशा पटेल ने की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए पीएम मोदी की सराहना

पूरे देश में होली का उल्लास, राजनेताओं ने आम लोगों संग मिलजुलकर मनाया त्योहार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 14 मार्च 2025, 9:45 PM IST
पूरे देश में होली का उल्लास, राजनेताओं ने आम लोगों संग मिलजुलकर मनाया त्योहार
Read Time:6 Minute, 28 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। आज देशभर में होली के रंग बिखरे हुए हैं। होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह भाईचारे, एकता और सामूहिक खुशी का प्रतीक भी है। इस अवसर पर राजनेताओं और नागरिकों ने अपने-अपने स्थानों पर खास आयोजनों में भाग लिया और हर वर्ग, समुदाय को साथ लेकर त्योहार की खुशी को मनाया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मौके पर एक खास बयान दिया। उन्होंने कहा, “हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा समाज को बांटने का काम करते हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था और जिन्होंने गो-तस्करी में लिप्त रहते हुए गो-हत्यारों को बढ़ावा दिया। साथ ही, यह वही लोग हैं जो कहते हैं कि भारत कभी ‘विकसित भारत’ नहीं हो सकता।” योगी ने इस संदेश के साथ देशवासियों से एकता बनाए रखने का आग्रह किया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ होली का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली सभी धर्मों और समुदायों को एक साथ लाने का त्योहार है और इस मौके पर हमें भाईचारे की भावना को और मजबूत करना चाहिए।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे। भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा और दिल्ली के पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह भी इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम वर्मा ने सबको प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि यह भाजपा की पहली होली है, जिसे खुशी और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने परिवार के साथ गोवा में होली मनाई। इस मौके पर उन्होंने सभी गोमांतकों को होली की शुभकामनाएं दीं और सभी से ऑर्गेनिक रंगों का उपयोग करने की अपील की ताकि कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं न हों। गोवा में होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और यह उत्सव 8 से 10 दिनों तक चलता है।

पटना में होली के साथ जुमे की नमाज भी एक साथ अदा की गई, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी। कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और शांति समिति के सहयोग से माहौल शांतिपूर्ण है। जामा मस्जिद के प्रेसिडेंट फैसल इमाम ने भी कहा कि हिन्दू-मुसलमान सभी मिलकर इस खास दिन को खुशी और सौहार्द के साथ मना रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में होली के रंगों में सराबोर होकर जनता के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने सबको शुभकामनाएं दीं और अपील की कि हम सभी को प्रेम और सौहार्द बनाए रखना चाहिए। गोयल ने होली के इस अवसर पर पारंपरिक अंदाज में गुलाल उड़ाया और खुशी का माहौल बना।

दमन में भी धुलेटी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक समुद्र तट पर पहुंचकर होली के रंगों में सराबोर हुए। पर्यटकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और बोटिंग, ऊंट सवारी, घुड़सवारी जैसी रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद लिया।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने होली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली हमें एकता, समता और भाईचारे का संदेश देती है। उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान के सिद्धांतों को याद करते हुए सभी को हैप्पी होली की शुभकामनाएं दीं।

इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने होली का त्योहार बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। बीएसएफ की 107वीं वाहिनी के कमांडेंट एनसी प्रज्ञान के नेतृत्व में जवानों ने रंगों के इस पर्व को बड़े जोश के साथ मनाया और एकता, भाईचारे तथा सांस्कृतिक विविधता का संदेश दिया।

इस मौके पर जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयों का आदान-प्रदान करके होली की शुभकामनाएं दीं। कमांडेंट एनसी प्रज्ञान ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि होली न केवल रंगों का पर्व है, बल्कि यह भाईचारे, सौहार्द और एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने जवानों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें देश की सुरक्षा में इसी समर्पण भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *