BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 21 मई 2025 08:06 PM
  • 37.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया हो एकजुट, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने दिया करारा जवाब : राघव चड्ढा
  2. विदेश जा रहा प्रतिनिधिमंडल विजय शाह की टिप्पणी का जवाब भी लेकर जाए : आरिफ मसूद
  3. पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत को फायदा हुआ या नुकसान, सरकार को बताना चाहिए : विजय वडेट्टीवार
  4. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाली याचिका खारिज की
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने दिलाई योग को दुनिया भर में पहचान : सीएम नायडू
  6. नेशनल हेराल्ड केस: राउज एवेन्यू कोर्ट में 2 से 8 जुलाई तक रोज होगी सुनवाई
  7. मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सरकार ने किया सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रयोग : संजय राउत
  8. छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की अनुपम सौगात, डोंगरगढ़ समेत 5 रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
  9. ‘देशभक्ति खून से आती है, कागज या फॉर्म भरने से नहीं’, मनजिंदर सिरसा का राहुल गांधी पर वार
  10. ‘आतंकिस्तान’ है पाकिस्तान, विश्व स्तर पर करेंगे साबित : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सदस्य
  11. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का कूटनीतिक अभियान आज से शुरू, संजय झा के नेतृत्व में रवाना होगा पहला प्रतिनिधिमंडल
  12. आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ किया सफर समाप्त, चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया
  13. अहमदाबाद 3 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा; मुल्लांपुर में होंगे क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर
  14. आईपीएल 2025: अहमदाबाद 3 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा : रिपोर्ट
  15. दिल्ली: डीडीए ने नरेला, लोकनायकपुरम में फ्लैट बेचने के लिए नई योजना शुरू की

बाड़मेर : ज्योति मल्होत्रा का वीडियो आया सामने, थार रेगिस्तान में रहने वाले लोगों से की मुलाकात

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 मई 2025, 12:48 PM IST
बाड़मेर : ज्योति मल्होत्रा का वीडियो आया सामने, थार रेगिस्तान में रहने वाले लोगों से की मुलाकात
Read Time:4 Minute, 37 Second

बीएनटी न्यूज़

बाड़मेर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जगह से बनाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ज्योति ने बाड़मेर के थार रेगिस्तान में भारत-पाक सीमा के निकट मुनाबाव रेलवे स्टेशन और झेलून गांव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तीन दिन बिताए थे।

ज्योति ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर अपलोड किया था। जिसमें वो सीमावर्ती गांव के लोगों की जीवनशैली के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं।

ज्योति ने बाड़मेर के बॉर्डर क्षेत्र में कई रातें गुजारीं और थार के रेगिस्तान में रुककर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने बॉर्डर क्रॉस करने की प्रक्रिया और सीमा के उस पार की स्थिति के बारे में सवाल पूछे, जैसे “पाकिस्तान कितनी दूर है?” और “बॉर्डर के उस पार क्या दिखता है?”

ज्योति ने यहां के स्थानीय लोगों से पाकिस्तान के संबंध में कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या आपका कोई रिश्तेदार पाकिस्तान में है, तो जवाब में कहा गया है कि हां, हमारे रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं।

ज्योति वीडियो में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगे तार के बाड़ों की ओर इशारा करती हुई कहती हैं कि उस तरफ पाकिस्तान है और इस तरह हिंदुस्तान है। अगर आप उस तरफ जाएंगे, तो आप पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो जाएंगे। वहां पर आपको पाकिस्तानी आर्मी चहलकदमी करते दिखेगी।

इस दौरान ज्योति सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों के घरों में जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि वो अपना जीवन कैसे जी रहे हैं। ज्योति इनके घर में जाकर इन लोगों से घुल मिल जाती हैं। ज्योति यहां एक घर में बकरी का दूध भी निकालती है।

बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसमें जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है। वह अपने ट्रैवल यूट्यूब चैनल के लिए जानी जाती हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं। जांच में पता चला कि दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थीं।

पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति ने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की। भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *