BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 02 अप्रैल 2025 04:52 AM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने लखनऊ को आठ विकेट से हराया, प्रभसिमरन सिंह बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
  2. वक्फ अधिनियम में पहले भी हो चुके हैं संशोधन
  3. वक्फ ब‍िल पेश होने के एक दिन पहले प्रहलाद जोशी और जगदंबिका पाल ने संभाला मोर्चा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
  4. गुजरात के बनासकांठा में हुए हादसे पर खड़गे-राहुल ने जताया दुख, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
  5. कांग्रेस ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप क‍िया जारी, 2-4 अप्रैल को लोकसभा में उपस्थिति अनिवार्य
  6. वक्फ संशोधन विधेयक : भाजपा ने व्हिप जारी कर सांसदों से बुधवार को लोकसभा में उपस्थिति रहने के लिए कहा
  7. गुजरात के बनासकांठा हादसे में 18 की मौत, सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
  8. गुजरात : बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई घायल
  9. दिल्ली : सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदूषण से संबंधित कैग रिपोर्ट विधानसभा में की पेश
  10. चिली लैटिन अमेरिका में भारत का ‘महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार’ : पीएम मोदी
  11. अखिलेश, डीएमके, बसपा और विपक्षी पार्टियों के लिए मुस्लिम समाज सिर्फ एक वोट बैंक : जगदंबिका पाल
  12. कोडरमा में यज्ञ के लिए भिक्षाटन पर निकलीं महिलाओं पर पत्थरबाजी, दो पक्षों के बीच टकराव के हालात
  13. ‘जिन्हें अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती, उन्हें गौमाता की सेवा में दुर्गंध ही नजर आएगी’, योगी का अखिलेश को जवाब
  14. मार्च 2026 तक नक्सलियों को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने का लक्ष्य : अमित शाह
  15. पीएम मोदी और चिली के राष्ट्रपति की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर हुई चर्चा

महराजगंज की सांची अग्रवाल की किस बात पर पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों से करेंगे अपील’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 26 दिसंबर 2024, 11:54 PM IST
महराजगंज की सांची अग्रवाल की किस बात पर पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों से करेंगे अपील’
Read Time:5 Minute, 40 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर 17 बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी युवा शक्ति को हर क्षेत्र में बेस्ट करना होगा, ताकि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि आज वीर बाल दिवस पर असाधारण प्रतिभा और साहस के लिए सम्मानित बच्चों से संवाद बेहद उत्साहित करने वाला है। पुरस्कार पाने वाले बच्चों ने बीएनटी न्यूज़ से बात की।

महराजगंज की सांची अग्रवाल को डांस कटेगरी में पुरस्कार मिला है। उन्होंने बीएनटी न्यूज़ से कहा, “मुझे आज डांस कैटेगरी में पुरस्कार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। पीएम मोदी ने मेरी अचीवमेंट के बारे में पूछा। मैंने उन्हें अपनी अचीवमेंट के बारे में बताया। सांची ने बताया कि जब पीएम जा रहे थे तो मैंने उनसे एक चीज का विशेष अनुरोध किया। 26 जनवरी और 15 अगस्त के जश्न के बाद लोग तिरंगा सड़कों पर फेंक देते हैं, जिन्हें मैं घर उठाकर लाती हूं। मेरी मां पूजा सामग्री के साथ जल में प्रवाहित कर देती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह तो अच्छी बात है और मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह तिरंगे को इधर-उधर न फेंके, उसको संभाल के रखें।”

सांची अग्रवाल को पुरस्कार मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज निवासी सांची अग्रवाल को हार्दिक बधाई। आपका शास्त्रीय नृत्य कौशल व संस्कृत श्लोक पाठ करने की प्रतिभा, हमारी सांस्कृतिक विरासत को और अधिक समृद्ध करेंगे। आपकी यह उपलब्धि अनेकानेक बच्चों के लिए प्रेरणा है।”

दिल्ली के रहने वाले आरव भारद्वाज ने कहा, “मुझे सोशल सर्विस कैटेगरी में अवार्ड मिला है। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि यह पुरस्कार मिला है। आज हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई है। उन्होंने मेरे अचीवमेंट के बारे में पूछा। मुझे अपने आप पर बहुत गर्व है कि मुझे यह पुरस्कार मिला है।”

अयंक ने कहा, “मुझे आर्ट एंड कल्चर में पुरस्कार मिला है।”

पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा है। अयंक ने इस दौरान एक गीत भी गुनगुनाया।

पंजाब की शानवी सूद ने कहा, “जब हम उनसे मिले तो हमने अपना परिचय दिया और उन्होंने एक दोस्त की तरह हमसे बात की। मैं इस पुरस्कार के लिए और मुझे चुनने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ भी मिला है।”

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने पर जम्मू के ऋषि कुमार शर्मा ने कहा, “मुझे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार मिला है। मैंने जम्मू-कश्मीर में पहला साइबर सुरक्षा सेटअप स्थापित किया है और मैंने कई पुलिस अधिकारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया है।”

कर्नाटक की रहने वाली बच्ची ने कहा, “मुझे कैटेगरी ऑफ इनोवेशन में अवार्ड मिला है। आज हमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुशी हुई है। प्रधानमंत्री ने आज हम सभी को बच्चों को सलाह दी है कि भविष्य में अच्छे-अच्छे कार्यों से देश का नाम रौशन करते रहें।”

महाराष्ट्र की करीना थापा ने कहा, “आज मुझे अवार्ड जो मिला है वह ब्रेवरी की वजह से मिला है। मेरे वहां पर एक घर बंद था जिसमें आग लग गई थी। उसे आग को बुझाया था और उसे सिलेंडर को बाहर निकाला था। प्रधानमंत्री से आज हमारी जो बातचीत हुई उन्होंने हमसे पूछा कि आप लोगों ने ऐसे कैसे किया। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। इसी तरह से आगे बढ़ते रहिए।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *