BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 17 मई 2025 02:52 PM
  • 44.74°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  2. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  3. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  4. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  5. ‘कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
  6. पिछले 15 साल से विकास की राह देख रही आजादपुर मंडी, अब सफाई और सुरक्षा पर होगा पुख्ता काम : रेखा गुप्ता
  7. कांग्रेस विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
  10. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
  11. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
  12. पी चिदंबरम बोले ‘इंडी ब्लॉक कमजोर’, तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
  13. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
  14. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
  15. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’

महराजगंज की सांची अग्रवाल की किस बात पर पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों से करेंगे अपील’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 26 दिसंबर 2024, 11:54 PM IST
महराजगंज की सांची अग्रवाल की किस बात पर पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों से करेंगे अपील’
Read Time:5 Minute, 40 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर 17 बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी युवा शक्ति को हर क्षेत्र में बेस्ट करना होगा, ताकि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि आज वीर बाल दिवस पर असाधारण प्रतिभा और साहस के लिए सम्मानित बच्चों से संवाद बेहद उत्साहित करने वाला है। पुरस्कार पाने वाले बच्चों ने बीएनटी न्यूज़ से बात की।

महराजगंज की सांची अग्रवाल को डांस कटेगरी में पुरस्कार मिला है। उन्होंने बीएनटी न्यूज़ से कहा, “मुझे आज डांस कैटेगरी में पुरस्कार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। पीएम मोदी ने मेरी अचीवमेंट के बारे में पूछा। मैंने उन्हें अपनी अचीवमेंट के बारे में बताया। सांची ने बताया कि जब पीएम जा रहे थे तो मैंने उनसे एक चीज का विशेष अनुरोध किया। 26 जनवरी और 15 अगस्त के जश्न के बाद लोग तिरंगा सड़कों पर फेंक देते हैं, जिन्हें मैं घर उठाकर लाती हूं। मेरी मां पूजा सामग्री के साथ जल में प्रवाहित कर देती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह तो अच्छी बात है और मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह तिरंगे को इधर-उधर न फेंके, उसको संभाल के रखें।”

सांची अग्रवाल को पुरस्कार मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज निवासी सांची अग्रवाल को हार्दिक बधाई। आपका शास्त्रीय नृत्य कौशल व संस्कृत श्लोक पाठ करने की प्रतिभा, हमारी सांस्कृतिक विरासत को और अधिक समृद्ध करेंगे। आपकी यह उपलब्धि अनेकानेक बच्चों के लिए प्रेरणा है।”

दिल्ली के रहने वाले आरव भारद्वाज ने कहा, “मुझे सोशल सर्विस कैटेगरी में अवार्ड मिला है। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि यह पुरस्कार मिला है। आज हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई है। उन्होंने मेरे अचीवमेंट के बारे में पूछा। मुझे अपने आप पर बहुत गर्व है कि मुझे यह पुरस्कार मिला है।”

अयंक ने कहा, “मुझे आर्ट एंड कल्चर में पुरस्कार मिला है।”

पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा है। अयंक ने इस दौरान एक गीत भी गुनगुनाया।

पंजाब की शानवी सूद ने कहा, “जब हम उनसे मिले तो हमने अपना परिचय दिया और उन्होंने एक दोस्त की तरह हमसे बात की। मैं इस पुरस्कार के लिए और मुझे चुनने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ भी मिला है।”

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने पर जम्मू के ऋषि कुमार शर्मा ने कहा, “मुझे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार मिला है। मैंने जम्मू-कश्मीर में पहला साइबर सुरक्षा सेटअप स्थापित किया है और मैंने कई पुलिस अधिकारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया है।”

कर्नाटक की रहने वाली बच्ची ने कहा, “मुझे कैटेगरी ऑफ इनोवेशन में अवार्ड मिला है। आज हमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुशी हुई है। प्रधानमंत्री ने आज हम सभी को बच्चों को सलाह दी है कि भविष्य में अच्छे-अच्छे कार्यों से देश का नाम रौशन करते रहें।”

महाराष्ट्र की करीना थापा ने कहा, “आज मुझे अवार्ड जो मिला है वह ब्रेवरी की वजह से मिला है। मेरे वहां पर एक घर बंद था जिसमें आग लग गई थी। उसे आग को बुझाया था और उसे सिलेंडर को बाहर निकाला था। प्रधानमंत्री से आज हमारी जो बातचीत हुई उन्होंने हमसे पूछा कि आप लोगों ने ऐसे कैसे किया। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। इसी तरह से आगे बढ़ते रहिए।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *