
बीएनटी न्यूज़
बेंगलुरु। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में जी परमेश्वर के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज पर हुई ईडी की छापेमारी पर कहा कि जब हम पब्लिक लाइफ में होते हैं, तो लोगों को उपहार के रूप में बहुत कुछ देते हैं।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कभी हम लोगों को 10 हजार देते हैं, तो कभी 5 लाख, तो कभी 10 लाख। मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर जी परमेश्वर ने कुछ दिया भी होगा, तो वह उपहार के रूप में दिया होगा।
उन्होंने अभिनेत्री रान्या राव के संदर्भ में कहा कि जो कुछ भी उस महिला ने किया है, वह निश्चित तौर पर गलत है। कानून अपना काम करेगा। रही बात जी परमेश्वर की, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम एक दिन में कई लोगों से मिलते हैं। ऐसी स्थिति में हमें मालूम नहीं पड़ता है कि हमें किसने क्या दिया है या हमने किसको क्या दिया है। लेकिन, अब ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर चुकी है, तो कानून अपना काम करेगा।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सुबह जी परमेश्वर से मुलाकात की थी। उनसे इस मामले के बारे में जाना भी था, तो उन्होंने कहा था कि एक शादी के समारोह में उन्होंने कुछ उपहार दिए थे, जो स्वाभाविक है।
बता दें कि 21 मई को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले में जी परमेश्वर के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज में छापेमारी की थी।
इसके अलावा, कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस पर भी डीके शिवकुमार ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मैंने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो।
वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कहा जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को आपसे मिलने नहीं दिया जा रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा कौन बोल रहा है? हम जनता के सेवक हैं और उनकी सेवा करने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे। लेकिन, हां इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि हम एक दिन में हजारों लोगों से नहीं मिल सकते हैं।