BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 16 मई 2025 02:43 AM
  • 37.37°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’
  2. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला इजरायल का साथ, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए दी बधाई
  3. देशभर में चल रहे तुर्किए का बहिष्‍कार स्‍वागत योग्‍य : देवेन्द्र फडणवीस
  4. दरभंगा में बिना अनुमति छात्रावास में राहुल गांधी का कार्यक्रम, प्राथमिकी दर्ज
  5. पिछड़े, अति पिछड़े और दलित छात्रों से बात करने आया था, प्रशासन ने हमें रोक दिया : राहुल गांधी
  6. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया किनारा
  7. दोनों देशों के लिए ‘व्यापारिक समझौता’ लाभदायक होना जरूरी है, अमेरिका को लेकर जयशंकर का बयान
  8. रामगोपाल यादव ने विंग कंमाडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
  9. पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की ‘नकल’, सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश
  10. दरभंगा में राहुल गांधी के काफिला को रोकने पर भड़की कांग्रेस, कहा- ‘उचित जवाब मिलेगा’
  11. राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा : कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे
  12. ‘पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद, पीओके पर होगी’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  13. जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर
  14. ‘सिंधु जल संधि’ खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को पत्र लिखकर की फैसले पर पुनर्विचार की अपील
  15. कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: विजय शाह बोले ‘मैं शर्मिंदा हूं, दिल से माफी मांगता हूं’

राहुल गांधी ने आरोप नहीं लगाया, बल्कि सच्चाई बयां की : प्रियंका चतुर्वेदी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 मार्च 2025, 12:24 AM IST
राहुल गांधी ने आरोप नहीं लगाया, बल्कि सच्चाई बयां की : प्रियंका चतुर्वेदी
Read Time:3 Minute, 36 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘मैं जब भी सदन में खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता’ बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं बल्कि सत्य है।

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं बल्कि हकीकत है। मैं मानती हूं कि बार-बार आरोप लगाने की बात बोलना हमें सत्यता से दूर करता है। सवाल यह है कि स्पीकर आते हैं, एक स्टेटमेंट पढ़ते हैं और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर देते हैं। राइट टू रिप्लाई भी कुछ होता है, प्रधानमंत्री तो सदन में अपनी बात रखते हैं, मगर नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। बार-बार ये सब किया जाता है और स्पीकर आरोप लगा रहे हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठकर भाजपा का नैरेटिव सेट कर रहे हैं। सही मायनों में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने जो कहा है, वो कोई आरोप नहीं है बल्कि सच्चाई है।”

उन्होंने आगे कहा, “राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही होता है। मल्लिकार्जुन खड़गे जब कुछ बोलने के लिए उठते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है। मैं पूछना चाहती हूं कि देश में किस तरह का प्रजातंत्र चल रहा है। देश को ये पता होना चाहिए कि यहां क्या चल रहा है।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने कुणाल कामरा विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा कुणाल कामरा और एक जोक हो गया है। जोक को लेकर हम इतना इंटोलरेंस हो गए हैं कि एक शख्स ने नाम नहीं लिया, लेकिन महाराष्ट्र में सबको इस मुद्दे पर लगा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार में बैठे हुए कुछ गुंडों ने ऑफिस में जाकर गुंडागर्दी की। इसके बाद बीएमसी को कार्रवाई के लिए भेजा गया। महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा जानता है कि एकनाथ शिंदे क्या हैं। महाराष्ट्र का बच्चा भी वही शब्द का इस्तेमाल करेगा, जो कुणाल कामरा ने किया है। मुझे लगता है कि न वो गाली थी और न ही कोई आपत्तिजनक शब्द था। ये सच्चाई है और इसे लेकर एकनाथ शिंदे तिलमिला गए हैं। इसलिए उन्हें (कुणाल कामरा) नोटिस जारी किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “देश में बहुत सारे मुद्दे हैं। देश में बेरोजगारी है, गरीबी है और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। देश की इतनी सारी दिक्कतें हैं, लेकिन रोज का एजेंडा कुणाल कामरा पर बनाया जा रहा है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *