
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि दो दिन से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमान की काफी चिंता हो रही है। अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है, मुसलमान भी डरे हैं और हिंदू भी डरे हैं कि गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना भी नहीं करते थे। संजय राउत ने कहा, “हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं।” उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा, “लेकिन यह सब, आपका भाषण देखकर मुझे लगता है कि आप एक हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं।”
राउत ने कहा कि यह बिल जो आप लेकर आए हैं, वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। राउत ने कहा कि कल ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी ड्यूटी का आक्रमण किया। ध्यान भटकाने के लिए उसी दिन आप यह बिल लेकर आए। चर्चा तो यह होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैक्स लगाया, उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारी अर्थव्यवस्था गिरेगी, हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा। जनता इन सब बातों को सोच रही थी, लेकिन आपने उनका ध्यान भटका दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए।
संजय राउत ने कहा कि जब भी बेरोजगारी, महंगाई व आर्थिक मुद्दे आते हैं, तो आप इस प्रकार के धार्मिक मुद्दे लेकर आते हैं और कई दिन तक चर्चा करते हैं। उन्होंने पूछा कि आपको मुसलमानों की चिंता कब से होने लगी, आप उनको चोर बोलते हैं। आप बोलते हो कि वे आपके गले का मंगलसूत्र छीन लेंगे। गाय-भैंस लेकर चले जाएंगे। राउत ने कहा कि अब आप लोग मुस्लिमों की चिंता कर रहे हो। उनकी संपत्ति के रखवाले बने हो।
राउत ने बताया कि गृह मंत्री ने कहा है कि हम रिक्त जमीनों को बेचकर गरीब मुस्लिम महिलाओं की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 13 हजार एकड़ जमीन का घोटाला हुआ है। केदारनाथ में 300 किलो सोना गायब हो गया है। आप हमारे हिंदू धर्म की जमीन की रक्षा नहीं कर पा रहे और मुस्लिम समाज की जमीन की रक्षा करने की बात कर रहे हो।
उन्होंने कहा कि आप यह जो बिल लाए हैं, उसमें आपका उद्देश्य स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जो बिल लाई है, यह बिल हमारे समाज, हमारे देश के हित में नहीं है। आप फिर एक बार देश में तनाव पैदा करना चाहते हैं।