BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 03:48 PM
  • 37.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
  2. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पद से हटाए गए, संवैधानिक न्यायालय ने महाभियोग को मंजूरी दी
  3. वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन की मुहर पर जगदंबिका पाल बोले, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है’
  4. मनोज कुमार के निधन से दुखी, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया
  6. वक्फ संशोधन बिल जनविरोधी, असर बिहार जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा : कपिल सिब्बल
  7. नहीं रहे अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन
  8. किसान का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता : जगदीप धनखड़
  9. वक्फ संशोधन विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
  10. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक: मुसलमानों को डराने का काम आप कर रहे हैं, हम नहीं – रिजिजू
  11. दिग्विजय सिंह को मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि हर जगह उन्हें मैं ही दिखाई पड़ता हूं : अमित शाह
  12. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी
  13. आईपीएल 2025 : वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया
  14. ‘संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं’, राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी
  15. वक्फ संशोधन विधेयक को राजनीतिक फायदे के लिए हथियार बनाया जा रहा है : खड़गे

वक्फ संशोधन बिल ‘असंवैधानिक’, सदन में करेंगे विरोध : मोहम्मद बशीर

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 01 अप्रैल 2025, 4:14 PM IST
वक्फ संशोधन बिल ‘असंवैधानिक’, सदन में करेंगे विरोध : मोहम्मद बशीर
Read Time:2 Minute, 39 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को आईयूएमएल सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने ‘असंवैधानिक’ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बिल को सदन में पेश किया जाएगा तो हम इसका विरोध करेंगे। क्योंकि इस बिल के माध्यम से वक्फ की जमीनों को छीनने की कोशिश की जाएगी।

आईयूएमएल सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने केरल के कैथोलिक बिशप्स काउंसिल द्वारा वक्फ बिल को मिले समर्थन पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिल को लेकर जेपीसी बनी। जेपीसी के ही कुछ सदस्यों ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बातों को नहीं सुना गया। यह बिल पूर्ण रूप से असंवैधानिक है और भारत के लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। अगर यह बिल संसद में दोबारा लाया जाता है, तो हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का इस बिल के माध्यम से वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने का एजेंडा है।

वक्फ संशोधन बिल पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘अच्छा हो रहा है’ वाले बयान पर आईयूएमएल सांसद ने कहा कि वह बेकार की बाते करते हैं। इस मामले में भी योगी आदित्यनाथ वहीं कर रहे हैं।

मलयालम फिल्म ‘एम्पुरान’ के विरोध पर आईयूएमएल सांसद ने कहा कि जिस तरह से फिल्म का विरोध किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। फिल्म को जब सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया तो भाजपा इसमें क्यों घुस रही है।

बता दें कि अभिनेता मोहनलाल ने अपनी हालिया फिल्म ‘एम्पुरान’ के कुछ सीन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की आलोचना के बाद माफी मांगी है। अभिनेता ने फेसबुक पर खेद व्यक्त किया और पुष्टि की है कि विवादास्पद दृश्यों को हटा दिया जाएगा। मोहनलाल ने कहा कि दर्शकों का प्यार और विश्वास ही उनकी ताकत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *