BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 18 मई 2025 05:03 AM
  • 36.12°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, पाकिस्तान को कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी गई’, विदेश मंत्रालय ने किया राहुल गांधी के दावे का खंडन
  2. विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का ऐलान, विपक्ष के तमाम नेताओं को मिली जगह
  3. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सियासी संग्राम, विपक्ष का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
  4. ‘आप’ के 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के नाम से बनाएंगे थर्ड फ्रंट
  5. ‘पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी’, ऑल पार्टी डेलीगेशन पर बोले हुसैन दलवई
  6. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर शशि थरूर, सुप्रिया सुले, संजय झा, श्रीकांत शिंदे ने पीएम मोदी का जताया आभार
  7. दिलीप जायसवाल ने बताया, क्यों है सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का विदेश दौरा अहम
  8. ऑपरेशन सिंदूर: सर्वदलीय डेलिगेशन में सांसद थरूर भी शामिल, कांग्रेस की लिस्ट से नदारद नाम
  9. दोहा डायमंड लीग : ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
  10. पाकिस्तानी पीएम ने नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की बात स्वीकारी, भाजपा ने दिखाए सबूत!
  11. पाक पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा, “9-10 मई की रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की थी”
  12. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  13. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  14. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  15. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का ऐलान, विपक्ष के तमाम नेताओं को मिली जगह

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 मई 2025, 12:07 AM IST
विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का ऐलान, विपक्ष के तमाम नेताओं को मिली जगह
Read Time:5 Minute, 51 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश जाने वाले सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सभी सदस्यों के नाम तय कर दिए हैं। ये प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों और अन्य प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और देश की आतंकवाद विरोधी नीति, सैन्य कार्रवाइयों और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे।

सूत्रों ने बताया कि समूह 1 का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक और रेखा शर्मा के साथ-साथ एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू और वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आज़ाद शामिल हैं। पूर्व विदेश सचिव और राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भी इस समूह का हिस्सा हैं।

भाजपा के रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में समूह 2 ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में टीडीपी के दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, मनोनीत सांसद गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, भाजपा के समिक भट्टाचार्य और पूर्व मंत्री एम.जे. अकबर के साथ-साथ पूर्व डिप्टी एनएसए पंकज सरन शामिल हैं।

जेडीयू के संजय कुमार झा के नेतृत्व में समूह 3 इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा करने वाला है। इसके सदस्यों में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ और हेमंग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान, सीपीआई (एम) के सांसद जॉन ब्रिटास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं। राजदूत मोहन कुमार विशेषज्ञ के रूप में समूह के साथ रहेंगे।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में समूह 4 यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा। इस दल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग और मनन कुमार मिश्रा, आईयूएमएल के ई.टी. मोहम्मद बशीर, बीजेडी के सस्मित पात्रा और भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया शामिल हैं। राजदूत सुजान चिनॉय इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में समूह 5 अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतिनिधिमंडल में एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी, जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद, टीडीपी के जी.एम. हरीश बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी और भुवनेश्वर कलिता और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा शामिल हैं। अमेरिका में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हैं।

डीएमके की कनिमोझी के नेतृत्व में समूह 6 स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा करेगा। इस समूह में सपा के राजीव राय, एनसी के मियां अल्ताफ अहमद, भाजपा के बृजेश चौटा, राजद के प्रेम चंद गुप्ता और आप के डॉ. अशोक कुमार मित्तल शामिल हैं। वरिष्ठ राजनयिक मंजीव सिंह पुरी और जावेद अशरफ प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

समूह 7 का नेतृत्व एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले करेंगी। यह प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। उनके साथ भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और अनुराग ठाकुर, आप के विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस के मनीष तिवारी और टीडीपी के लवू श्री कृष्ण देवरायलु शामिल हैं। राजदूत सैयद अकबरुद्दीन के साथ वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और वी. मुरलीधरन भी इस मिशन का हिस्सा हैं।

इन नामों की घोषणा करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था, हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *