BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 25 मई 2025 04:47 PM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिहार : लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, कहा- परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी
  2. ‘फर्जी डिग्री’ पर नौकरी कर रहे झारखंड में 4,000 से ज्यादा सहायक शिक्षक होंगे बर्खास्त !
  3. जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अगले तीन वर्षों में जर्मनी से होगा आगे
  4. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा, कहा- देश में बनी चीजों को प्राथमिकता दें
  5. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है : पीएम मोदी
  6. बैजयंत पांडा के नेतृत्व में बहरीन पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात
  7. गुजरात, केरल और बंगाल समेत चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 23 जून को आएंगे नतीजे
  8. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
  9. थरूर के नेतृत्व में सांसदों की टीम ने आतंकवाद विरोधी ‘शांति मिशन’ शुरू किया
  10. बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
  11. आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
  12. अमेरिका ने यमन में संदिग्ध अलकायदा ठिकाने पर ड्रोन से किया हमला, कम से कम छह लोग मारे गए
  13. अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं : संजय झा
  14. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा, जापान हमारे साथ : सलमान खुर्शीद
  15. जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति से कराया अवगत

संगीत के जादूगर इलैयाराजा से मिले पीएम मोदी, कहा- इनकी प्रत‍िभा ने ‘संगीत और संस्कृति पर डाला प्रभाव’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 मार्च 2025, 10:25 PM IST
संगीत के जादूगर इलैयाराजा से मिले पीएम मोदी, कहा- इनकी प्रत‍िभा ने ‘संगीत और संस्कृति पर डाला प्रभाव’
Read Time:3 Minute, 55 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा सांसद व संगीतकार थिरु इलैयाराजा से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए दी।

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, आज राज्यसभा सांसद थिरु इलैयाराजा से मिलकर बहुत खुशी हुई। इलैयाराजा एक ऐसे दिग्गज संगीतकार हैं, जिनकी प्रतिभा ने हमारे संगीत और संस्कृति पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। वे हर मायने में एक श्रेष्‍ठ व्यक्ति हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में अपनी पहली पश्चिमी शास्त्रीय सिम्फनी वैलिएंट में प्रस्तुत कर एक बार फिर इतिहास रच दिया।

पीएम मोदी ने पोस्ट में आगे लिखा कि इलैयाराजा के इस प्रदर्शन में विश्व प्रसिद्ध रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा भी शामिल था। उनकी संगीत की बेजोड़ यात्रा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि एक और नया अध्याय जोड़ती है- जो वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करती है।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद थिरु इलैयाराजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक यादगार मुलाकात हुई। हमने कई विषयों पर बात की, जिसमें मेरी सिम्फनी “वैलिएंट” भी शामिल है। उनकी सराहना और समर्थन से अभिभूत हूं।

इलैयाराजा ने 1976 में फिल्म अन्नक्किलि के साथ बतौर स्वतंत्र संगीतकार अपनी शुरुआत की। इस फिल्म के गीत, खासकर लोक धुनों का मिश्रण, बेहद लोकप्रिय हुए और उन्हें रातों रात प्रसिद्धि दिला दी। उनकी खासियत थी पारंपरिक भारतीय संगीत को पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के साथ जोड़ना। वे अपने ऑर्केस्ट्रेशन और मेलोडी के लिए जाने गए। जिसने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्म संगीत को नया आयाम दिया।

बता दें कि इलैयाराजा साल 2022 में राज्यसभा सांसद बने थे। उन्होंने संगीत के दम पर कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। उन्‍होंने एक सामान्य पृष्ठभूमि से उठ कर कामयाबी की नई बुलंदियों को छूआ। 6 जुलाई को उनके राज्यसभा जाने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इलैयाराजा की रचनात्मक प्रतिभा ने कई पीढ़ियों के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके काम कई भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाते हैं। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरणादायक है- वे एक साधारण पृष्ठभूमि से उठे और इतना कुछ हासिल किया।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *