
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने के. सुधाकरन के स्थान पर सनी जोसेफ को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में गुरुवार को इसकी घोषणा की।
इसके अलावा, वरिष्ठ कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के संयोजक की भूमिका सौंपी गई है। वहीं, केपीसीसी के नेतृत्व ढांचे को मजबूत करने के लिए तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पी.सी. विष्णुनाथ, ए.पी. अनिल कुमार और शफी परमबिल को केपीसीसी का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जारी बयान में कहा, “केपीसीसी के नए अध्यक्ष विधायक सनी जोसेफ होंगे और यूडीएफ के संयोजक अतिंगल सांसद अदूर प्रकाश होंगे। केपीसीसी के नए कार्यकारी अध्यक्ष विधायक पी.सी. विष्णुनाथ, विधायक ए.पी. अनिल कुमार और वडाकरा सांसद शफी परमबिल होंगे।”
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से मंजूरी प्रदान की है।
वर्तमान यूडीएफ संयोजक एम.एम. हसन, तथा कार्यकारी अध्यक्ष कोडिकुन्निल सुरेश, टी.एन. प्रतापन और टी. सिद्दीकी को उनके पदों से हटा दिया गया है। नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए पी.सी. विष्णुनाथ को एआईसीसी सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है।
निवर्तमान केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन कांग्रेस कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में बने रहेंगे। राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह भी कार्यसमिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फेरबदल का उद्देश्य केरल में कांग्रेस को खड़ा करना और आंतरिक गुटबाजी को दूर करना है। केरल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ पार्टी को उम्मीद है कि नई टीम राज्य में वापसी की जमीन तैयार कर सकती है। ये नियुक्तियां 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर की गई हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 मई को समाप्त हो रहा है।
केरल विधानसभा में विधायक जोसेफ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की राज्य इकाई का नेतृत्व करेंगे। उन्हें नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष पी.सी. विष्णुनाथ, ए.पी. अनिल कुमार और शफी परमबिल का समर्थन प्राप्त होगा।
पार्टी के नए अध्यक्ष सनी जोसेफ अब वकील के रूप में काम नहीं करते, इसके बावजूद पार्टी सदस्य उन्हें ‘सनी लॉयर’ के नाम से जानते हैं। वह दो दशकों तक वकालत के पेशे में रहे। सनी जोसेफ 1970 से केएसयू के सक्रिय सदस्य हैं। वह कोझिकोड और कन्नूर विश्वविद्यालयों में छात्र प्रतिनिधि सिंडिकेट के सदस्य थे। युवा कांग्रेस कन्नूर जिला अध्यक्ष, उलिक्कल सहकारी बैंक अध्यक्ष, थालास्सेरी कृषि विकास सहकारी समिति अध्यक्ष, मट्टनूर बार एसोसिएशन अध्यक्ष, कन्नूर डीसीसी अध्यक्ष रहे हैं। वह पिछले तीन कार्यकाल से पेरावूर से विधायक हैं और वर्तमान में यूडीएफ कन्नूर जिला अध्यक्ष हैं।