BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 26 जनवरी 2025 12:57 PM
  • 20.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने दी बधाई
  2. शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी सहित सात को पद्म विभूषण, 19 हस्तियां पद्म भूषण, 113 पद्म श्री से होंगी सम्मानित
  3. सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 93 कर्मियों को वीरता पुरस्कार, 11 मरणोपरांत सम्मानित
  4. ‘भारत ने आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बनाई’ पहचान : राष्ट्रपति मुर्मू
  5. दिल्ली चुनाव : अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया, दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे
  6. साइबर, समुद्री सुरक्षा और कट्टरपंथ से मुक्ति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और इंडोनेशिया : पीएम मोदी
  7. 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस : राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं ‘हमारे लोकतंत्र का ये एक महत्वपूर्ण उत्सव’
  8. गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस और अग्निशमन विभाग के 33 अधिकारी-जवान होंगे सम्मानित
  9. सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग की जताई प्रतिबद्धता
  10. बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए पुलिस सक्रिय, दोषी पुलिसकर्मियों पर भी हो रही कार्रवाई : डीजीपी विनय कुमार
  11. मोदी ने एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और आदिवासी अतिथियों से की चर्चा, राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की अपील
  12. वक्फ संशोधन विधेयक : विपक्षी सांसदों ने की 27 जनवरी की जेपीसी बैठक स्थगित करने की मांग, अध्यक्ष के तौर-तरीकों पर उठाए सवाल
  13. मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक क्षेत्रों में शराबबंदी : मोहन यादव
  14. वक्फ बिल की जेपीसी बैठक में हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसद निलंबित
  15. पूजा सिंघल का निलंबन हटाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा, ‘संविधान लेकर घूमने वाले कहां हैं?’

सैफ अली खान ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान, बताया 16 जनवरी को क्या हुआ था

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 जनवरी 2025, 12:46 PM IST
सैफ अली खान ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान, बताया 16 जनवरी को क्या हुआ था
Read Time:3 Minute, 41 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान ने 16 जनवरी को अपने घर पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया।

सैफ अली खान ने गुरुवार को बांद्रा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।

सूत्रों के अनुसार खान ने घटना को लेकर बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान सद्गुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे और उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) और नैनी एलियामा फिलिप (घरेलू सहायिका) की चीख सुनी।

बेटे की चीख सुनकर वह जागे और करीना के साथ उसके कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा। खान ने पुलिस को बताया कि नैनी डरी हुई थी और चिल्ला रही थी, जबकि जेह रो रहा था। नैनी ने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

पुलिस ने बताया कि अभिनेता ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने खान की पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू से कई वार किए। हमले में घायल अभिनेता ने हमलावर को कमरे के अंदर धक्का दे दिया, जबकि नैनी जेह के साथ भाग गई और उसे कमरे में बंद कर दिया।

खान ने बताया कि घर में अचानक आए इस अजनबी आदमी को देखकर सभी डर गए थे और उन्होंने उसे काबू में करने की कोशिश भी की।

वारदात के वक्त घर में सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर घर में थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश का नागरिक है और पिछले साल अवैध रूप से भारत में घुसा था। आरोपी को पुलिस ने ठाणे से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसमें मुंबई पुलिस की कम से कम 20 टीमें शामिल थीं।

मामले में पुलिस ने जानकारी दी थी कि अभिनेता के फ्लैट में घुसने वाला व्यक्ति (शहजाद) चोरी करने के इरादे से घुसा था। सैफ के बांद्रा स्थित फ्लैट से मिले फिंगरप्रिंट शहजाद के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं।

फिंगरप्रिंट डक्ट पाइप पर पाए गए, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने इमारत की मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था। इसके साथ ही जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर भी फिंगरप्रिंट पाए गए।

आरोपी शहजाद के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सैफ अली खान के घर से सीसीटीवी फुटेज में कैद व्यक्ति उनके बेटे जैसा नहीं दिख रहा है।

फकीर के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में लंबे बालों वाले संदिग्ध की तस्वीरें उनके बेटे के सामान्य रूप से मेल नहीं खाती हैं। फकीर ने कहा, “सीसीटीवी में जो दिखाया गया है, मेरा बेटा कभी अपने बाल लंबे नहीं रखता। मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *