BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 05:52 PM
  • 35.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
  2. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पद से हटाए गए, संवैधानिक न्यायालय ने महाभियोग को मंजूरी दी
  3. वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन की मुहर पर जगदंबिका पाल बोले, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है’
  4. मनोज कुमार के निधन से दुखी, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया
  6. वक्फ संशोधन बिल जनविरोधी, असर बिहार जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा : कपिल सिब्बल
  7. नहीं रहे अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन
  8. किसान का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता : जगदीप धनखड़
  9. वक्फ संशोधन विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
  10. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक: मुसलमानों को डराने का काम आप कर रहे हैं, हम नहीं – रिजिजू
  11. दिग्विजय सिंह को मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि हर जगह उन्हें मैं ही दिखाई पड़ता हूं : अमित शाह
  12. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी
  13. आईपीएल 2025 : वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया
  14. ‘संविधान चलेगा, मजहबी फरमान नहीं’, राज्यसभा में वक्फ बिल पर गरजे सुधांशु त्रिवेदी
  15. वक्फ संशोधन विधेयक को राजनीतिक फायदे के लिए हथियार बनाया जा रहा है : खड़गे

‘स्वामित्व योजना’ से जमीन विवाद होगा खत्म, बैंक से मिलेगा लोन : लाभार्थी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 जनवरी 2025, 10:20 PM IST
‘स्वामित्व योजना’ से जमीन विवाद होगा खत्म, बैंक से मिलेगा लोन : लाभार्थी
Read Time:4 Minute, 27 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनि‍वार 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण जीवन में बड़े बदलाव ला रही है। इससे ना सिर्फ संपत्ति विवाद पर लगाम लगी है, बल्कि बैंकों से आसानी से लोन भी मिलने लगा है।

बीएनटी न्यूज़ ने इस योजना के तहत नागपुर, प्रयागराज, मुंबई, अजमेर, वाराणसी, छत्तीसगढ़, गुजरात के लाभार्थियों से बात की।

नागपुर से स्वामित्व योजना के एक लाभार्थी रोशन पाटि‍ल ने कहा कि वह खेती के साथ ही साथ प्राइवेट जॉब भी करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड के बारे में जानकारी 2023 में मिली थी। स्वामित्व कार्ड मुझे एक अक्टूबर 2023 को मिला था। इसके बाद मैंने बैंक से लोन लिया। लोन के पैसों से घर बनाने में मदद मिली और खेती में भी इसका उपयोग किया। इससे मेरी आमदनी अच्छी हो गई है। स्वामित्व योजना से जमीन के विवाद को सुलझाने में मदद मिलेगी।

लाभार्थी सेवक चेतराम ने कहा कि तीन साल पहले जब जमीन का सर्वे हुआ था, तब उम्मीद थी कि संपत्ति कार्ड मिलेगा। आज कार्ड मिला है तो बहुत अच्छा लगा है। हर गांव में जमीन विवाद रहता है। इस योजना से जमीन विवाद खत्म हो जाएगा।

वाराणसी के एक लाभार्थी ने कहा कि घर का कागज नहीं था। लेकिन, आज हम लोग बहुत खुश हैं और पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने हमें संपत्ति कार्ड दिया।

प्रयागराज के लाभार्थी राकेश ने कहा कि 50 सालों से जिस मकान में रहते थे। हमारे पास कोई ठोस दस्तावेज नहीं था। लेकिन, पीएम मोदी की वजह से हमें ठोस दस्तावेज मिल गया है।

श्याम प्यारी ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि इस कार्ड से बैंक से लोन ले सकेंगे और रोजगार के लिए कुछ कर सकेंगे।

राजस्थान से स्वामित्व योजना के एक लाभार्थी ने कहा कि जमीन का पट्टा हमारे लिए बहुत फायदेमंद रहा है। हम तीन भाई हैं, और दो भाई साथ में रहते हैं, दोनों के पास जमीन नहीं थी। हम 50 साल से एक ही घर में रह रहे हैं। हमारे परिवारों में विवाद होते थे, लेकिन पट्टा मिलने के बाद, हमारा मालिकाना हक स्पष्ट हो गया है।

महाराष्ट्र ठाणे के चेतन पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत, संपत्ति कार्ड के वितरण से कई लाभ हुए हैं। पहले, हमारे क्षेत्र में संपत्ति कार्ड उपलब्ध नहीं थे, और संपत्ति का मूल्यांकन अस्पष्ट था। संपत्ति कार्ड जारी होने से संपत्ति के मूल्य में वृद्धि हुई है, और ऋण तक पहुंच में काफी सुधार हुआ है।

राजस्थान के एक लाभार्थी ने कहा कि आज मुझे स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड मिला। मैं इसे पाकर बहुत खुश हूं। अब मुझे अपनी जमीन का कानूनी मालिकाना हक मिल गया है। यह एक बेहतरीन पहल है, और मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का आभारी रहूंगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *