
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 701 नए मामले, कुल संख्या 33,776 पहुंची
जम्मू, 26 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| जम्मू और कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शासित राज्य में कोरोनावायरस के 701 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। इनमें से जम्मू डिविजन में 139 और कश्मीर डिविजन में 562 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 33,776 हो गई है।
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की इस बीमारी से निधन हुआ है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 638 हो गई है।
इस दौरान 389 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें से 79 जम्मू से हैं और 310 कश्मीर डिविजन से ।
यहां एक्टिव मरीजों की कुल संख्.या 7,544 है। कुल 25,594 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।