BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 12:31 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
  2. संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
  3. युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
  4. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
  5. देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
  6. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  7. पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
  8. 1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार
  9. ‘महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा’, स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य
  10. ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत
  11. ‘एस-400, ब्रह्मोस बेस पूरी तरह सुरक्षित; पाकिस्तान को भारी नुकसान’, भारतीय सेना ने खोली दुश्मन के झूठ की पोल
  12. युद्ध विराम के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
  13. भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
  14. भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका
  15. राजस्थान : जोधपुर में अगले आदेश तक बाजार बंद, बीकानेर का पीबीएम अस्पताल कर रहा अलर्ट मोड पर काम

मप्र में छिटपुट विवादों के बीच नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 14 जुलाई 2022, 3:37 PM IST
मप्र में छिटपुट विवादों के बीच नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान
Read Time:3 Minute, 22 Second

मप्र में छिटपुट विवादों के बीच नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान

भोपाल, 14 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| मध्य प्रदेश में छिटपुट विवादों के बीच नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। दूसर चरण में मतदान पहले चरण के मुकाबले बेहतर रहा। नगरीय निकाय के दूसरे चरण में सभी 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरूष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। दूसरे और अंतिम चरण में 43 जिलों में पांच नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ। सुबह नौ बजे तक 16.9 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 38.8 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 53.2 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 65.1 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ।

दूसरे चरण के मतदान के दौरान आगर जिले में पार्षद के कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार आपस में भिड़ गए और पुलिस को इस दौरान बल प्रयोग करना पड़ा। मुरैना में महापौर की बसपा की उम्मीदवार को पुलिस ने खदेड़ा। टीकमगढ़ जिले में भाजपा विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह के समर्थकों में झड़प हो गई। रायसेन जिले में एक व्यक्ति फर्जी मतदान करते पकड़ा गया, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

इस चरण में कुल 6829 मतदान केन्द्र बनाए गए और इनमें से 1627 मतदान केन्द्र संवेदनशील थे। मतदान दलों में लगभग 34 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी और लगभग 17 हजार पुलिस बल डिप्लॉय किया गया।

दूसरे चरण में मैदान में उतरे उम्मीदवारों की स्थिति पर गौर करें तो पांच नगरपालिक निगमों में कुल 44 महापौर पद के अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 214 निकायों में पार्षद के 3657 पद हैं। इनमें से 79 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष 3578 पद पर निर्वाचन हुआ। इसके लिए 15 हजार 312 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

ज्ञात हो कि नगरीय निकाय के पहले चरण का मतदान छह जुलाई को हो चुका है, इस चरण में 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकायों में 61 फीसदी मतदान हुआ था। इस चरण में मतदान का प्रतिशत बीते चुनाव की तुलना में कम रहा था, उसके बाद से राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज बनी हुई हैं, वे इस चरण में मतदान का फीसदी बढ़ाने की कोशिश में लगे रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *