
बिहार: भाकपा (माले), अखिल भारतीय किसान महासभा की किसान महापंचायत गुरुवार को
पटना, 11 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| बिहार में अंग्रेजी कंपनी राज और जमींदारी व्यवस्था के खिलाफ चले जुझारू किसान आंदोलन के महान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर गुरुवार को बिहटा में भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त बैनर से किसान महापंचायत को आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित अन्य कई वरिष्ठ किसान नेता भाग लेंगे।
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने बुधवार को बताया कि इसी दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किसान मार्च का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा, “सहजानंद सरस्वती के किसान आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे जुल्म के खिलाफ 11 से 15 मार्च तक पूरे बिहार में किसान यात्रायें निकाली जाएंगी, जिसका समापन 18 मार्च को संपूर्ण क्रांति दिवस पर पटना में विधानसभा मार्च से होगा। ”
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए केंद्र द्वारा हाल में बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, बिहार में एपीएमसी एक्ट पुनबर्हाल करने, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगें की जाएंगी।
कुणाल ने इन कार्यक्रमों में किसानों, मजदूरों और न्यायप्रिय लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है, जिससे किसान विरोधी सरकारों को अपने कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर होना पड़े।