
बिहार: भाजपा के ‘नाइट कर्फ्यू’ पर सवाल उठाए जाने पर कुशवाहा ने दी नसीहत
पटना, 22 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन यहां कोरोना को लेकर सियासत कम नहीं होती दिख रही है। बिहार सरकार के नाइट कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर राजग के ही नेता आमाने-सामने नजर आ रहे हैं। सरकार के नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सवाल उठाए तो बुधवार को हाल ही में जदयू में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें नसीहत दे दी।
बिहार में नाईट कर्फ्यू लगाने के फैसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि सिर्फ नाइट कर्फ्यू लगाने से कोरोना का प्रसार कैसे रुकेगा, यह समझ से परे है।
भाजपा अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरकार से यह सवाल पूछा था, “सरकार के इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा। अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी।”
भाजपा अध्यक्ष के पूछे गए इस प्रश्न के जवाब में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिख कर दिया है। कुशवाहा ने इशारों ही इशारों में जायसवाल को नसीहत देते हुए लिखा, “जायसवाल जी, अभी राजनीतिक बयानबाजी का वक्त नहीं है।”
बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वैसे, कुशवाहा के इस नसीहत के बाद तय माना जा रहा है कि भाजपा के नेता चुप नहीं बैठने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि कुशवाहा कुछ ही दिन पहले जदयू में शामिल हुए थे।