बीजद ने ओडिशा के सभी 30 जिलों में जिला परिषद बनाई
भुवनेश्वर, 14 मार्च (बीएनटी न्यूज़) | ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल (बीजद) ने सभी 30 जिलों में जिला परिषद (जेडपी) का गठन किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि बीजद के पास सभी जिलों में जेडीपी सदस्यों की जादुई संख्या है, इसलिए वह सभी जिलों में परिषदों का गठन करने में सक्षम है। ओडिशा के इतिहास में पहली बार किसी एक दल ने राज्य के सभी जिलों में जिला परिषदों का गठन किया है।
23 वर्षीय आदिवासी युवती सरस्वती मांझी को राज्य की सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। सरस्वती विज्ञान स्नातक हैं। वह अब माओवाद प्रभावित रायगडा जिले में विकास गतिविधियों की अगुआई करेंगी।
इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए सरस्वती मांझी ने कहा कि वह सभी आयु वर्ग के लोगों की सेवा करने और ओडिशा के आदिवासी बहुल जिले के विकास के लिए काम करेंगी। वह जिले के काशीपुर प्रखंड से ताल्लुक रखती हैं।