
पश्चिम बंगाल में एक और कार्यकर्ता की हत्या पर भड़की भाजपा
नई दिल्ली, 7 सितंबर (बीएनटी न्यूज़)| पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अपने एक और कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों पर पार्टी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को जारी बयान में कहा, “पश्चिम बंगाल के कालना के भाजपा कार्यकर्ता रॉबिन पॉल पर टीएमसी के गुंडों ने हमला करके उन्हें मार डाला। ये हिंसा की राजनीति का चरम है। ममता सरकार से संरक्षण पाए गुंडे अपना आतंक फैलाकर भाजपा को डराना चाहते हैं। पर, हम डरेंगे नहीं, आखिर ये अराजक राज कब तक चलेगा।”
कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर चुनाव जीतने के लिए नक्सलियों की मदद लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “झारग्राम जंगल से घिरा माओवादी (नक्सल) प्रभावित एरिया है। ममता बनर्जी चुनाव जीतने के लिए नक्सलियों की मदद ले रही हैं। माओवादी पुलिस के साथ घूमकर भय-आतंक फैला रहे हैं, फिर भी हमारे कार्यकर्ता शेर की तरह डटे हुए हैं।”
भाजपा ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल के मोर्चे पर बतौर प्रभारी लंबे समय से लगाया है। लिहाजा, कैलाश विजयवर्गीय लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर वहां के हालात को भांपने में जुटे हैं। बीते कुछ समय में पार्टी विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं की हुई हत्या पर भाजपा मुखर है।