
भाजपा ने असम में सीएम चयन की बैठक के लिए बनाए पर्यवेक्षक
नई दिल्ली, 9 मई (बीएनटी न्यूज़)| भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने असम और तमिलनाडु में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए हैं। असम में जीत के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में जो विधायक दल का नेता होगा, वही मुख्यमंत्री बनकर राज्य की कमान संभालेगा। असम में विधायक दल का नेता चुनने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को नियुक्त किया गया है, जबकि तमिलनाडु में भाजपा के कुल चार विधायक इस बार जीते हैं। तमिलनाडु में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। दोनों राज्यों में कल होने वाली विधायक दल की बैठक में भाजपा संसदीय बोर्ड से नियुक्त ऑब्जर्वर हिस्सा लेंगे।