
भाजपा ने केजरीवाल के आवास पर किया प्रदर्शन
भाजपा ने दिल्ली के सरकारी जी.बी. पंत अस्पताल के परिसर में महिला कर्मचारी के साथ हुए रेप के मामले में मुख्य अभियुक्त शाकिर खान को दिल्ली सरकार द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में विधान सभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर एकत्रित होकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस घटना से केजरीवाल सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। दलित महिला के साथ दरिंदगी की गई और उसे निर्भया की तरह ही नोचकर मार डाला गया। हैरानी की बात यह है कि आज तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के पास जाकर हमदर्दी जताना तो दूर, इस बारे में सहानुभूति का एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने अपने किसी मंत्री तो क्या विधायक को भी परिवार से मिलने के लिए नहीं भेजा और न ही परिवार की कोई आर्थिक मदद करने का ऐलान किया।
बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि एक दलित महिला की इस तरह निर्मम हत्या के बाद उसके दोषी को बचाने का आपराधिक कृत्य भी यह सरकार कर रही है। केजरीवाल सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए इस स्तर तक गिर जाएगी, किसी ने यह नहीं सोचा था। मुख्य अभियुक्त शाकिर खान की जगह अगर कोई और होता तो यही आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करके पूरी दिल्ली को सिर पर उठा लेती लेकिन मुख्य अभियुक्त के आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने के कारण यह सरकार उसे पूरा संरक्षण दे रही है।
उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक हरकत के कारण केजरीवाल सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। दलितों का इस सरकार के प्रति मोह भंग हो चुका है और इसका सबक सरकार को सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इस कृत्य के कारण न केवल अपने पद से इस्तीफा दें बल्कि पूरे दलित समाज से माफी भी मांगें। उन्होंने मांग की कि 15 दिन के भीतर इस परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए।