BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 10:08 AM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
  2. संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
  3. युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
  4. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
  5. देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
  6. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  7. पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
  8. 1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार
  9. ‘महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा’, स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य
  10. ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत
  11. ‘एस-400, ब्रह्मोस बेस पूरी तरह सुरक्षित; पाकिस्तान को भारी नुकसान’, भारतीय सेना ने खोली दुश्मन के झूठ की पोल
  12. युद्ध विराम के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
  13. भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
  14. भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका
  15. राजस्थान : जोधपुर में अगले आदेश तक बाजार बंद, बीकानेर का पीबीएम अस्पताल कर रहा अलर्ट मोड पर काम

भाजपा नेता तथागत रॉय के ताजा ट्वीट से फैला भ्रम

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 नवंबर 2021, 10:39 AM IST
भाजपा नेता तथागत रॉय के ताजा ट्वीट से फैला भ्रम
Read Time:5 Minute, 8 Second

भाजपा नेता तथागत रॉय के ताजा ट्वीट से फैला भ्रम

कोलकाता, 21 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| भाजपा के दिग्गज नेता और मेघालय व त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय के ताजा ट्वीट ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक कयासों को तेज कर दिया है। रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा – ‘पश्चिम बंगाल बीजेपी को अलविदा’। उनके इस वाक्य ने अफवाहों को हवा दी कि क्या विवादास्पद भाजपा नेता पार्टी से बाहर होने की राह पर हैं? दिग्गज भाजपा नेता ने बांग्ला में लिखे अपने ताजा ट्वीट में कहा, “मैंने ये सब चीजें किसी से प्रशंसा पाने के लिए नहीं लिखी हैं। कुछ शीर्ष नेता महिलाओं और धन में बहुत मशगूल थे, मैं इसके बारे में पार्टी को सतर्क करना चाहता था। अब एक पेड़ इसके फल से जाना जाता है। मैं निकाय चुनावों के परिणामों का इंतजार करूंगा। अभी के लिए पश्चिम बंगाल भाजपा को अलविदा।”

ट्वीट का आखिरी वाक्य पार्टी से उनके नाता तोड़ने की अटकलों को हवा देने के लिए काफी था। विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद रॉय ने तत्कालीन राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन जैसे केंद्रीय नेतृत्व की कड़ी आलोचना की थी, जिन्हें बंगाल चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दिग्गज नेता ने आगे कहा था कि राज्य में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पार्टी के प्रदर्शन से ज्यादा धन और महिलाओं में दिलचस्पी है।

अधिक दिलचस्प बात यह है कि आलोचना के जवाब में घोष और अन्य नेताओं के हमले के बावजूद रॉय ने साहसपूर्वक अपने रुख का बचाव किया और कहा कि वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट में लिखा था, “मेरे पास कई फोन आ रहे हैं। मैंने सभी को सांत्वना दी है कि मैं अपनी मर्जी से फिलहाल पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैं पार्टी का एक आम सदस्य हूं और मैं इसमें विवेक से काम लूंगा। अगर मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया होता तो मैं कई गुप्त बातें लीक कर देता, लेकिन अभी ऐसा नहीं होने जा रहा है।”

रॉय ने आगे कहा, “जॉय बनर्जी ने बीजेपी छोड़ दी है। पश्चिम बंगाल में लगातार खून बह रहा है, पार्टी के लिए यह अच्छा नहीं है। दिलीप घोष मुझे सलाह देते हैं कि अगर मुझे पार्टी पर शर्म आती है तो पार्टी छोड़ दूं। मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। मैं अब केवल एक साधारण सदस्य हूं। लेकिन मैं बना रहूंगा और पार्टी को सही करने की कोशिश करूंगा। जब तक..।”

रॉय अभिनेता से नेता बने जॉय बनर्जी के पार्टी छोड़ने के फैसले का जिक्र कर रहे थे। बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति से हटा दिया गया है और उनकी केंद्रीय सुरक्षा भी हटा ली गई है।

हालांकि रॉय ट्वीट के विवरण में आगे नहीं जाना चाहते थे। उन्होंने कहा, “मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया है। मैं और कुछ नहीं बताऊंगा।”

लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। पार्टी के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “यह बंगाली राजनीतिक मनोरंजन की दुनिया में एक अपूरणीय क्षति है। लोग उनके योगदान और लोगों को हंसाने के उनके कौशल को याद करेंगे।”

रॉय ने तुरंत इसका खंडन करते हुए कहा, “वह शारदा पोंजी घोटाले में शामिल होने और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के लिए लंबे समय से जेल में हैं। मुझे आपके ठिकाने और उनकी स्थिति के बारे में कुछ भ्रम था। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप बाहर हैं, जमानत पर।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *