
एनडीए सांसदों की बैठक में बोली द्रौपदी मुर्मू, दस करोड़ से ज्यादा की आदिवासी आबादी में है खुशी का माहौल
नई दिल्ली, 18 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने गठबंधन के सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वो संविधान के दायरे में रहते हुए जो भी करना होगा, करेंगी।
सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले वोटिंग के मॉक ड्रिल के लिए रविवार को संसद भवन परिसर में बुलाई गई एनडीए सांसदों की बैठक में समर्थन की अपील करते हुए द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश भर में आदिवासियों के लगभग 700 समुदाय है जिनकी कुल आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और वे एक आदिवासी के राष्ट्रपति पद पर नामांकन से बहुत ही ज्यादा प्रसन्न है और उनमें खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी ( महिलाएं) में भी उनके नामांकन से उत्साह है।
आपको बता दें कि, राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए सांसदों के 100 प्रतिशत और बिल्कुल सही मतदान सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की तरफ से रविवार को एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों को मॉक ड्रिल बैठक के लिए संसद भवन बुलाया गया था।
इस बैठक के दौरान, भाजपा और एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों ने डमी बैलेट पेपर पर वोट देकर सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सही तरीके से मतदान करने की प्रैक्टिस की। इस मॉक ड्रिल बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी सरकार के मंत्री और एनडीए के सभी घटक दलों के दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए। इसमें शामिल होने के लिए चिराग पासवान भी पहुंचे।