BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 20 अप्रैल 2025 12:20 AM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी से बात करना सम्मानजनक, इस साल भारत आने का बेसब्री से इंतजार : एलन मस्क
  2. संविधान ही सर्वोपरि, मनमानी का दौर अब नहीं चलेगा : अखिलेश यादव
  3. ‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
  4. तेजस्वी ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा, कहा- हर टेंडर में मंत्री का 30 फीसदी कमीशन तय
  5. आईपीएल : पंजाब ने आरसीबी को हराया, टिम डेविड का अर्धशतक बेकार
  6. झारखंड : भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘मंत्री हफीजुल संविधान को नहीं मानते’
  7. उत्तराखंड में होगी ‘वक्फ संपत्तियों’ की जांच, सीएम धामी बोले – ‘समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल’
  8. संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
  9. मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – ‘समाज में शांति स्थापित करेंगे’
  10. तेजस्वी को इंडी अलायंस में मिली नई जिम्मेदारी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बोले ‘लॉलीपॉप थमा दिया गया’
  11. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  12. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  13. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  14. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  15. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन

यूक्रेन से पलायन : एआई फ्लाइट से मुंबई के लिए 219 भारतीयों की हुई ‘घर वापसी’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 27 फ़रवरी 2022, 10:25 AM IST
यूक्रेन से पलायन : एआई फ्लाइट से मुंबई के लिए 219 भारतीयों की हुई ‘घर वापसी’
Read Time:5 Minute, 26 Second

यूक्रेन से पलायन : एआई फ्लाइट से मुंबई के लिए 219 भारतीयों की हुई ‘घर वापसी’

मुंबई, 27 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| अपने सैकड़ों चिंतित रिश्तेदारों के मन को शांति देते हुए 219 भारतीय आखिरकार शनिवार की रात रोमानिया के बुखारेस्ट से एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान से यहां पहुंचे, जिनमें ज्यादातर छात्राएं हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

यात्रियों के साथ एआई-194 विशेष सेवा – यूक्रेन में विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले भारतीय छात्र-छात्राएं लगभग रात 8 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे, जिससे हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे उनके प्रियजनों के बीच राहत की लहर दौड़ गई।

स्वदेश लौटने वालों में खुशी की अभिव्यक्तियां, तनाव में कमी, थकी हुई मुस्कान या खुशी के नियंत्रित आंसू दिखाई दे रहे थे। इनमें से कुछ वीडियो-कॉल पर अपने प्रतीक्षारत परिजनों से बात करने में कामयाब रहे।

हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और अन्य अधिकारियों ने आगमन लाउंज से बाहर निकलने वाले लोगों का स्वागत किया और उन्हें सांत्वना दी।

पिछले कुछ दिनों में उनमें से कई ने अपने माता-पिता और मातृभूमि पर वापसी के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद के लिए हताश एसओएस भेजा था।

यह युद्ध प्रभावित यूक्रेन से आने वाले लोगों का पहला जत्था है और अगले कुछ दिनों में कई और एयरलिफ्टिंग ऑपरेशन की उम्मीद है।

महाराष्ट्र के अनुमानित 1,200 छात्र कुछ के अलावा जो व्यवसाय या पर्यटन के उद्देश्य से गए थे, यूक्रेन में फंसे हुए हैं, क्योंकि उनके संबंधित परिवार उनसे समाचार का इंतजार कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में और उड़ानें संचालित की जाएंगी और तब तक नहीं रुकेंगी जब तक कि सभी भारतीयों को वहां से सुरक्षित एयरलिफ्ट नहीं कर लिया जाता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और युद्ध प्रभावित देश में फंसे लोगों की हरसंभव मदद करेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के अधिकारियों को निकासी प्रक्रिया के लिए केंद्र के साथ समन्वय करने और निकासी की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र के मंत्री विजय वदेत्तिवार ने कहा कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में फंसे 350 से अधिक लोगों से संपर्क करने में कामयाबी हासिल की है।

राज्य के मंत्री उदय सामंत ने तीन दिन पहले केंद्र को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के लोगों सहित फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए तत्काल सहायता की मांग की थी।

दो दर्जन से अधिक छात्र मुंबई से हैं, साथ ही ठाणे, पालघर, रत्नागिरि, नागपुर, पुणे, औरंगाबाद, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और विभिन्न जिलों या शहरों से हैं।

हवाईअड्डा एक विशेष गलियारे और सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ एआई-1944 से यहां पहुंचने वाले लोगों को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार था।

केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी छात्र-छात्राओं को एक अनिवार्य तापमान जांच से गुजरना होगा और लैंडिंग पर एक कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणन या एक नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

अगर वे इन दस्तावेजों को दिखाने में असमर्थ हैं, तो उन्हें हवाईअड्डे पर आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और यदि वे नेगेटिव आते हैं तो उन्हें छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

पॉजिटिव पाए जाने वालों के लिए सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सकीय रूप से प्रबंधित किया जाएगा, जिसमें आइसोलेशन या उपचार शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *