
श्रीनगर में जबरदस्त गर्मी, जम्मू के लोग उमस से परेशान
श्रीनगर, 11 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| जम्मू शहर की तुलना में शनिवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान अधिक था। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में रविवार शाम से बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, आज श्रीनगर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि जम्मू में यह 31.2 डिग्री सेल्सियस था। पहलगाम में आज अधिकतम तापमान 28.0 और गुलमर्ग में 23.0 था।”
अधिकारी के मुताबिक जम्मू संभाग में, कटरा में आज सबसे अधिक 29.3, बटोटे में 26.9, बनिहाल में 28.9 और भद्रवाह में तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस था।
अधिकारी ने कहा, लद्दाख के लेह शहर में दिन का अधिकतम तापमान 32.8, कारगिल में 32.3 और द्रास में 29.4 डिग्री सेल्सियस था।
उन्होंने कहा कि रविवार शाम से घाटी और जम्मू संभाग दोनों में बारिश की संभावना है।
अधिकारी ने कहा, कल शाम से और 12 जुलाई को बारिश की संभावना है। घाटी में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि जम्मू संभाग में हम ज्यादातर जगहों पर मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।