
सरकार ने अलवर की महत्वपूर्ण रेल परियोजना को मंजूरी दी : मंत्री
गुरुग्राम, 16 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार ने दिल्ली से अलवर तक नूंह और सोहना के बीच 104 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना को बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और उसी का प्रावधान रेल बजट में भी किया गया है। सिंह ने गुरुग्राम में 14 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद घोषणा की।
रेल मंत्रालय और गुरुग्राम के नागरिक निकाय द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और एक एस्केलेटर का भी मंत्री ने उद्घाटन किया। इसके अलावा, सिंह ने गुरुग्राम के पटौदी के पास जटौली में आने के लिए एक अंडरपास की आधारशिला रखी।
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए
कहा कि आम बजट के साथ इस साल के बजट में दिल्ली-नूंह रेल परियोजना के लिए जल्द ही हरी झंडी मिल जाएगी।
सिंह ने कहा, “रेल के विद्युतीकरण के कारण हमारे क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी कम होगी।”