
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार
हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादी को रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने नासिर अहमद शेरगोजरी उर्फ कासिम भाई को गिरफ्तार किया है, जो 2017 से सक्रिय था और कई आपराधिक मामलों में शामिल था।