
गृह मंत्री अमित शाह कल से करेंगे असम और बंगाल का दो दिवसीय दौरा
नई दिल्ली, 14 मार्च (बीएनटी न्यूज़)। गृह मंत्री अमित शाह का एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल और असम का दो दिवसीय दौरा तय हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह 14 मार्च (रविवार) से दो दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल से जारी सूचना के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह रविवार को 12:30 बजे असम के मार्गरेता में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर दो बजे से वह नजीरा में दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल जाएंगे। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में 5:15 बजे रोड शो करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह अगले दिन 15 मार्च को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में दिन में 11 बजे जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बंगाल के रानीबंध में एक बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह फिर असम पहुंचेंगे। वह सायं साढ़े 5 बजे गुवाहाटी में टाउन हॉल प्रोग्राम करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में 200 और असम में 100 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट तय किया है।